राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के हजारों युवाओं ने नारेबाजी करते हुए जंगी रैली निकाल एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- 08 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान नहीं होने पर नेशनल हाईवे 130 पर चक्काजाम करने की चेतावनी
- पुल -पुलिया, सड़क, बिजली, शिक्षक , स्वास्थ्य जैसे मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर अंबेडकरवादी युवा संगठन द्वारा किया जा रहा है आंदोलन
गरियाबंद । मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव -गौरगाव क्षेत्र से हजारों की संख्या में युवक-युवतियों ने आज सोमवार को अंबेडकरवादी युवा संगठन के बैनर तले तहसील मुख्यालय मैनपुर पहुंचकर 03 किलोमीटर से रैली निकाल शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय मैनपुर पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर आठ दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान करने की मांग किया है साथ ही एक सप्ताह के भीतर यदि समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो नेशनल हाईवे 130 -सी मैनपुर देवभोग मार्ग में राजापड़ाव के पास अनिश्चितकालीन चक्काजाम करने की चेतावनी दी गई है।
इस दौरान जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम, अंबेडकरवादी युवा संगठन के अध्यक्ष पतंग मरकाम, युवा नेता पुरान मेश्राम एवं क्षेत्र के युवाओं ने कहा मैनपुर विकासखंड मैनपुर के सुदूर वनांचल 08 ग्राम पंचायत राजापड़ाव गौरगाव क्षेत्र के ग्रामीणों को आजादी के 77 साल बाद भी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन,पुल पुलिया, बिजली, पात्रधारियो को वन अधिकार पट्टा, सिंचाई के लिए पानी, शुद्ध पेयजल के साथ ही अनेकों समस्याओं से क्षेत्रवासी वर्षों से जूझने मजबूर हैं। मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए कई बार संवैधानिक नियमों के तहत क्षेत्रवासियों द्वारा शासन प्रशासन से आवेदन, निवेदन, पदयात्र कर चुके है । लेकिन इस क्षेत्र के साथ शासन प्रशासन द्वारा हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। क्षेत्र के लंबित मांग सात दिवस के अंतर्गत निराकरण शासन प्रशासन के द्वारा नहीं किया जाता है तो मजबूरी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए राजापड़ाव क्षेत्र के समीप पक्की सड़क मार्ग 130 सी नेशनल हाईवे को अवरोध किया जावेगा जिसकी जिम्मेदारी एवं जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
- राजापडाव गौरगाव क्षेत्र के प्रमुख मांगे इस प्रकार से है-
1. राजापड़ाव क्षेत्र के पाँच ग्राम पंचायतो सहित शेष छूटे हुए पारा टोला में विद्युतीकरण किया जावे।
2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शोभा में सेटअप के आधार पर समुचित व्यवस्था करते हुए नवीन भवन बनाई जावे एवं निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन को तत्काल पूर्ण कराई जावे।
3. स्वीकृति के बाद भी अड़गडी ,जरहीडीह,शोभा कोकड़ी, गरहाडीह, घोटियाभर्री नाला पर पुल पुलिया का निर्माण आज भी अधूरा है। अविलंब पूर्ण कराई जावे।
4. क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतो के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलो एवं क्षेत्र के दोनो आदिवासी कन्या आश्रमो में शिक्षकों की व्यापक कमी है,तत्काल सभी स्कूलों में शिक्षकों की अविलंब व्यवस्था कराते हुए निमाणधीन स्कूल भवनों को तत्काल पूर्ण कराई जावे।
5. पात्रधारी किसानों को विधि सम्मत वन अधिकार पत्र दिया जावे।
6. क्षेत्र के किसानों को समुचित सुविधा मिले इसलिए पूर्व में गरहाडीह में प्रस्तावित धान खरीदी केंद्र को इसी सत्र में खोली जावे।
7. शोभा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस और महतारी एक्सप्रेस की सुविधा प्रदान किया जावे।
8. गोना से गरीबा पक्की सड़क मार्ग अत्यंत जर्जर और ऊबड खाबड़ होने से आए दिन दुर्घटनाएं घट रही है,तत्काल सड़क के चौड़ीकरण करते हुए मरम्मत कराई जावे।
9. क्षेत्र में एक भी बालक छात्रावास नहीं है,ग्राम मोंगराडीह में बालक छात्रावास की स्वीकृति प्रदान करते हुए सुदूर वनांचल के बच्चे जंगल रास्तों से आवाजाही करते हुए शोभा में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी में पढाई करने पहुँचते है। परिस्थिति को देखते हुए प्री मैट्रिक छात्रावास शोभा में खोली जावे।
10. मैनपुर ब्लॉक के कईयों सहायक शिक्षक एल.बी. को जांच उपरांत भी परिभ्रमण सूची में रखा गया है,तत्काल परिभ्रमण सूची से मुक्त कर उक्त शिक्षकों को पदोन्नति किया जावे।
11. गरहाडीह और शोभा आश्रमों में बिजली,पानी भवनों की जर्जर हालत से पूर्व में अवगत कराया गया था, अविलंब आश्रमों की समस्याओं को दूर की जाए।
सहित अन्य मांगों को लेकर मैनपुर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से जय अंबेडकरवादी युवा संगठन राजपडाव क्षेत्र संरक्षक व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम, गोकुल राम नेताम, अध्यक्ष पतंग मरकाम, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम परदे,उपाध्यक्ष प्रतिमा नेताम, रेखा नेताम, सचिव नकुल नागेश, सह सचिव कुमारी लिलेश्वरी मरकाम, कोषाध्यक्ष रमेश मरकाम, संचालक एवं मीडिया प्रभारी पूरन मेश्राम, फूलचंद मरकाम, सरपंच कोकड़ी सखाराम मरकाम, सरपंच भूत बेड़ा अजय कुमार नेताम, सरपंच गौर गांव चिमन नेताम, नंदलाल नागेश, रविंद्र मरकाम, कार्तिक नेताम,रोहन नेताम,सुभाष नेताम,कमलचंद नेताम, रमेश मरकाम, किरण ध्रुव,निरंजन यादव, नंदिनी मरकाम, याचना मरकाम, दुर्गा नेताम, सत्या मरकाम बसीद मरकाम, प्रेम सिंह नेताम,कुमारी मरकाम, रूपेंद्र नेताम, जीवन मरकाम, अरुण मरकाम, जितेंद्र नेताम, तरुण मरकाम,कमलेश नेताम सहित हजारों क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।