Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर नगर के भीतर जंगली भालू की धमक, सीसीटीवी कैमरे में कैद, भारी दहशत 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर नगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार जंगली भालू की धमक से नगरवासियों में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। आज गुरुवार रात लगभग 12:00 बजे के आसपास जंगली भालू मैनपुर के हृदय स्थल ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर के भीतर घुस गया और वहां से निकलकर नेशनल हाईवे मार्ग के बीचो-बीच आरती जनरल स्टोर के सामने मंडराते रहा।

इसी दरमियान कुछ वाहनों के आने से यहां जंगली भालू पंजाब नेशनल बैंक , दुर्गा ज्वेलर्स प्रमुख गली नगर के भीतर घुस गया। इस दौरान भालू का वीडियो और तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मैनपुर नगर के लोगों ने रात में भालू को मंडराते अपने घर से देखते रहे।

मैनपुर नगर के लोगों ने गरियाबंद वन मंडल अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारियों से मांग किया है कि जंगली भालू लगातार मैनपुर नगर के बीचों बीच पहुंच रहा है नगर वासियों की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम उठाया जाए।

एक नज़र इधर भी देखे...