मालगांव घटना में फरार तीन आरोपी गिरफ्तार, पूर्व में दो आरोपीयों की हुई थी गिरफ्तारी
1 min read- घटना के बाद से फरार आरोपी कर रहे थे पुलिस को गुमराह, पुलिस अधीक्षक गरियाबंद ने गठित की थी स्पेसल टीम
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 26.10.2020 को ग्राम मालगांव में ग्रामीण लोग दशहरा पर्व मनाने गरियाबंद रायपुर मुख्य मार्ग के पास किनारे में इकट्ठे हुये थे कि लगभग 10.30 बजे रात्रि गरियाबंद से रायपुर तराफ आरोपी रोमित राठौर अपने साथी सौरभ कुटारे और पेमेन्द्र उर्फ अप्पू शेंडे के साथ अपनी कार G – 23-1-6520 को चलाते हुये मा रहा था। भीड़ मे से इनकी गाड़ी रुकने पर किसी ने बोनट में मुक्का मार दिया तो रोमित राठौर और सौरम के साथ गांव के कुछ लड़कों के साथ बहस हो गई। सौरभ के उत्तेजित होने पर गांव के किसी लड़के ने उसे दो थप्पड़ मार दिया भीड़ देखकर वे लोग मालगांव से आगे ढाबा में तय कार्यक्रम के तहत खाना खाने चले गये।
वहां पहुंचकर पूर्व से उपस्थित देवेन्द्र उर्फ विक्की ठाकुर को जोर से चिल्लाकर बोला मालगांव के लोग हम लोगों को मारपीट किये हैं चलो सालों को आज सबक सिखाते हैं और गाड़ी से वस्ती देते हैं और एक राय होकर विक्की , वेश राठौर और अमित शेंडे दुष्प्रेरित होकर चलो मारेंगे। फिर उक्त गाड़ी में राजा उर्फ रोमीत राठौर ड्रायविंग सीट पर सामने ड्रायवर सीट के बांये साईड सौरभ कुटारे पीछे दाहिने तरफ विक्की ठाकुर बीच में वेश राठौर दाँये तरफ पेमेन्द्र उर्फ अप्पू शेंडे बैठे।
ये लोग ढाबा में ही जोर – जोर से चिल्लाकर यह बोलकर कि गांव वालों को आज मारेंगे ही और गाड़ी तेज रफ्तार से चलाते हुये मालगांव की ओर ढाबा से निकल गये। मालगांव में दशहरा मनाके अपने – अपने घर जाते समय व सड़क के किनारे लोगों के ऊपर जान – बुझकर अपनी गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया। और हत्या कर दिये तथा गाड़ी लेकर भाग गये । प्रकरण के गवाहों के कथनानुसार विक्की ठाकुर , अप्पू सेंडे , वेश राठौर द्वारा राजा राठौर , सौरभ कुटारे के दुष्प्रेरण के परिणाम स्वरूप एक राय होकर उक्त घटना के अनुसरण में गिरफ्तार आरोपियों की सहायता से राजा राठौर और सारेम कुटारे ने यह घटना घटित किया है । एक चार वर्षीय बालक मुनेश सिन्हा की फौत हो गयी है । आरोपियों का यह कृत्य अपराध थारा सदर 302 , 307 , 34 , 109 , 147 , भादवि 0 का सबूत पाये जाने से उक्त आरोपियों 1 ) वेश उर्फ पप्पू राठौर पिता धनश्याम राठौर उम्र 27 साल सकिन नागाबुडा थाना व जिला गरियाबंद , 2 ) देवेन्द्र उर्फ विक्की ठाकुर पिता मोहन ठाकुर जाति गोड़ उम्र 27 साल साकिन नागाबुडा थाना व जिला गरियाबंद , 3 ) पेमेन्द्र उर्फ अप्पू सेंडे पिता शिवलाल सेंडे उम्र 31 साल साकिन देवरी थाना कुरूद जिला धमतरी को दिनांक 29.10.2020 के 15.00 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसे माननीय न्यायलय पेश किया गया उक्त प्रकरण के विवचेना व आरोपी पता तलाश हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर अपुअ श्री सुखनंदन राठौर, उप पुलिस अधीक्षक टी आर कंवर के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विकास बघेल के नेतृत्व में उप निरी . नवीन राजपूत प्र 0 आर 0 511 डिगेश्वर साहू प्र 0 आर 0 507 कुबेर बंजारे प्र 0 आर 0 मनीष वर्मा प्र 0 आर अंगद राव आर शिवलाल तिर्की डिलोचन रावटे , सतीश यादव , आर लैन दास रत्नाकर , आर विनोद कुरे , स ० आर . दिलीप तिवारी सैनिक रवि शंकर सोनवानी का विशेष योगदान रहा ।
- गिरफ्तार आरोपीगण – 1 ) वेश उर्फ पपू राठौर पिता घनश्याम राठौर उम्र 27 साल सकिन नागाबुडा थाना व जिला गरियाबंद ।
- 2 ) देवेन्द्र उर्फ विक्की ठाकुर पिता मोहन ठाकुर जाति गोड़ उम्र 27 साल साकिन नागाबुडा थाना व जिला गरियाबंद
- 3 ) पेमेन्द्र उर्फ अप्पू सेंडे पिता शिवलाल सेंडे उम्र 31 साल साकिन देवरी थाना कुरूद जिला धमतरी