गुड़िया की संदिग्ध हालत में मौत के जिम्मेदार महिला समेत तीन गिरफ्तार
राउरकेला। गोपबन्धुपाली पुलिस चौकी के पीछे बस्ती में दस दिन पूर्व 25 वर्षीय गुड़िया उर्फ कल्पना साव की संदिग्ध हालात में मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली और पुलिस ने गुड़िया की मौत को विवाहेतर सम्बन्ध का परिणाम बताया। गुड़िया की मौत की गुत्थी सुलझाते हुए उसकी मौत के दोषियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। गुडिया की मौत के पीछे की कहानी और उसकी मौत के दोषी के रूप में मुख्य आरोपी व उसके कतिथ दूसरी पत्नी व उसके भाई की गिरफ्तारी अंचल में चर्चा का विषय बना हुआ है। गुड़िया की मौत के लिए जिम्मेदार मानते हुए पुलिस ने सप्ताह तक मामले की जांच पड़ताल के बाद अंचल के बलराम साहू, पंकज साहू तथा महिला बुलबुल को गिरफ्तार किया।
गुड़िया के सुसाइड नोट के बाद पुलिस की गिरफ्त में आये इन आरोपियों ने जो कहानी पुलिस के समक्ष बयां किया उसके अनुसार गुड़िया के सहेली बुलबुल का संबंध बलराम के साथ था और बलराम रिश्ते में पंकज का भाई है,पंकज ने दो शादी करते हुए भी गुड़िया से संबंध रखा था। बलराम ने बुलबुल से मिली सूचना को पंकज की एक पत्नी से साझा कर दिया। घटना की रात पंकज ने गुडिया के घर में जा कर अपनी मर्जी व मनमानी करने के बाद उसे यह कह कर डरा दिया कि वह सतर्क रहे। उसकी बीबी कभी भी उसके घर में आ कर उसके संबंध को लेकर झगड़ा व मारपीट कर सकती है। इसके बाद लोकलाज के भय से गुड़िया ने फांसी जैसे आत्मघाती कदम उठा कर मौत को गले लगा लिया,पुलिसियां जांच में इसकी पुष्टि के बाद तीनों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। प्राथमिक जांच में पता चला कि पंकज कई लड़किओं से अवैध व जबरन संबंध रखने को लेकर बदनाम रह चुका है।उल्लेखनीय है कि दस दिन पूर्व गोपबंधुपाली में सूरज साव की बेटी कल्पना साव उर्फ गुड़िया की खुदकुशी के दूसरे दिन से ही उसकी मौत के दोषियों को पुलिस तलाश करने लगी थी। फोन डिटेल व सुसाईड नोट से मौत की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।