तेज आंधी तूफान और बारिश से आकाशीय बिजली गिरने से गोना में तीन मवेशियों की मौत
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम गोना केरापारा मे आज दोपहर को आंधी तूफान बारिश के वजह से आकाशीय बिजली गिरने से गांव के समीप महुआ पेड़ के नीचे में 3 गायों की मृत्यु हो गई।उक्ताशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी व वार्ड पंच नकुल नागेश ने बताया कि दोपहर के समय महुआ पेड़ के नीचे खडे़ रहे राकेश मंडावी पिता मोहन मंडावी के 2 गाय एवं जानकू राम मंडावी पिता राजमन मंडावी के 1 गाय के ऊपर अचानक अकाशीय बिजली गिर जाने से मौके पर ही तीनों गायों की मौत हो गई।
दुधारू गायों के आकास्मिक मौत हो जाने से गरीब किसान बेहद परेशान होने लगा है। पीड़ित किसान को मुआवजे राशि मिले इसलिए तत्कालिक ग्राम पंचायत गोना के जागरूक सरपंच सुनील कुमार मरकाम ने पशुपालन विभाग को सूचनार्थ करते हुए वस्तु स्थिति की जानकारी दी गई। तत्पश्चात मौके पर पशुपालन विभाग वन विभाग राजस्व विभाग की टीम पहुंच करके पोस्टमार्टम सहित प्रकरण की कार्यवाही करने की जानकारी मिल रही है। समाचार लिखे जाने तक विभागीय टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई है।