Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में तीन दिन पूर्व दो तेन्दुआ शिकार मामले में पांच के बाद दो और आरोपी गिरफ्तार

1 min read
  • 29 जनवरी को उदंती अभ्यारण्य में दो तेन्दुआ के खाल के साथ पांच लोगों को वन विभाग ने पकड़ा था
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उदंती अभ्यारण्य में तीन दिन पहले दो तेन्दुआ के खाल के साथ वन विभाग के टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर गरियाबंद जेल भेजने में जंहा सफलता प्राप्त की है। वही इसी मामले में ओडिसा से दो नग तेन्दुआ के खाल को पांच व्यक्ति को बेचने वाले दो और आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 29.01.2021 को पी.ओ.आर. प्रकरण-185/03 दिनांक 27.01.2021, उदंती -सीतानदी टाईगर रिजर्व के उत्तर उदंती परिक्षेत्र से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग तेंदूआ खाल जप्त किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर देवभोग क्षेत्र के ग्राम खुटगांव से 02 अन्य व्यक्यिों को पुछताछ हेतु उपवनमण्डलाधिकारी देवभोग के सहयोग से वन विभाग के एन्टीपोचिंग टीम द्वारा पुछताछ हेतु वन परिसर मैनपुर लाया गया पुछताछ में आरोपियों द्वारा उक्त 02 नग तेन्दूआ खाल को उड़ीसा राज्य से लाना बताया गया जिसे इनके द्वारा पूर्व में गिरफ्तार 05 आरोपियों को 2 लाख में सौदा कर बिक्री करने का अपराध स्वीकार किया गया।

जिस पर दो और आरोपियों धनेश्वर पिता हातीराम रावत उम्र 39 वर्ष, ग्राम खुटगांव, देवभोग आलेख पिता कुरीतका जाति रावत उम्र 52 वर्ष, ग्राम खुटगाव देवभोग के विरुध्द वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9,39, 48क, 50, 51 एवं 52 भा.वन.अधि. 1927 की धारा 52 के तहत् माननीय न्यायालय गरियाबंद के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायीक हिरासत में उपजेल गरियाबंद भेजा गया, प्रकरण की जांच में उड़ीसा प्रान्त के एक अन्य आरोपी का नाम प्रकाश में आया है, जिसकी पतासाजी हेतु उड़ीसा वन विभाग से समन्वय स्थापित कर जांच की जा रही है।

इसके पूर्व 02 नग तेन्दुआ की खाल तस्करी मे, 05 आरोपी कैलाश पिता चमारसिंग जाति-भुंजिया, उम्र-22 वर्ष, ग्राम-जांगड़ा, परमानंद पिता पुरनसिंग, जाति-रावत, उम्र-45 वर्ष ग्राम-जांगड़ा, योगेश पिता परमानंद, जाति-रावत, उम्र-17 वर्ष ग्राम-जांगड़ा ,रामप्रसाद पिता. मोहन यादव, जाति-रावत, उम्र-27 वर्ष, ग्राम-बरगांव एंव मोहन यादव पिता झारूराम जाति-रावत, उम्र-60 वर्ष, ग्राम-बरगांव को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेजा जा चुका हैं।

यह कार्यवाही उपनिदेशक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद आयुष जैन के मार्गदर्शन पर योगेश कुमार रात्रे वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर एवं प्रभारी एन्टी पोचिंग टीम उ.सी.टा.रि. गरियाबंद, मिलनराम वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी उत्तर उदंती, विमल प्रकाश टोपनो वन परिक्षेत्र अधिकारी सीनापाली (उड़ीसा), चन्द्रबली ध्रुव सहायक परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव, लोचनराम निर्मलकर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर, राकेश मारकण्डेय वनरक्षक, मनोज कुमार ध्रुव वनरक्षक, टकेश्वर देवांगन वनरक्षक, हरिशचन्द्र राजपूत वनरक्षक, ऋषि कुमार ध्रुव वनरक्षक, विरेन्द्र कुमार ध्रुव वनरक्षक, फलेश्वर दीवान वनरक्षक, विनय कुमार पटेल वनरक्षक, भूपेन्द्र कुमार भेड़िया वनरक्षक, नीलकण्ठ ध्रुव वनरक्षक, विजय कुमार खूंटे वनरक्षक, श्रीमति गुंजा ध्रुव वनरक्षक, विरेन्द्र धुव वनरक्षक का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *