Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजापुर : नक्सली हमले में तीन जवान शहीद, छात्रा की भी मौत

Three jawans killed in Naxal attack

एक अन्य बालिका घायल, पिकअप फंसी मुठभेड़  में
बीजापुर।नक्सलियों ने भैरमगढ़  थाना क्षेत्र के केशकुतुल में शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सीआरपीएफ की पार्टी पर हमला किया। इसमें दो एएसआई मदनपाल सिंह (52), महादेव पाटिल (50) एवं हवलदार साजी ओपी (47) की मौत हो गई। नक्सलियों की फायरिंग में केशकुतुल की ओर से आ रही पिकअप में सवार अल्लूर गांव की जिब्बी तेलम (16) की भी मौत हो गई, जबकि उसकी सहेली रिंकी हेमला (14) घायल हो गई।

Three jawans killed in Naxal attack
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह साढ़े दस बजे केशकुतुल कैम्प से सीआरपीएफ की 199 बटालियन के जवान भैरमगढ़  की ओर बाइक से आ रहे थे। शुक्रवार को भैरमगढ़  में साप्ताहिक हाट था। भैरमगढ़  से करीब डेढ़ किमी पहले नक्सलियों ने जवानों पर मोड़ पर एंबुश लगाकर ताबड़तोड फायरिंग कर दी। इसमें महादेव पाटिल निवासी गुलबर्गा कर्नाटक और साजी ओपी इड़ूक्की केरल की मौके पर ही मौत हो गई। मदनपाल सिंह हतरत उप्र बुरी तरह से जख्मी हुए। उनका प्राथमिक उपचार भैरमगढ़  सीएचसी में किया गया। इसके बाद करीब दो बजे उन्हें एंबुलेंस से जगदलपुर रेफर किया गया। गीदम के पास उनकी मौत हो गई। पिकअप के चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी जब केशकुतुल में एक मोड़ के पास पहुंची तो तीन बाइक में सवार जवानों ने उसे क्रॉस किया,  तभी  एक ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई, उसने तेजी से गाड़ी को आगे बढ़ा दिया क्योंकि छात्राआें की चीखने की आवाज आ रही थी। वह सीधे हॉस्पिटल में जाकर रूका। वहां देखा तो जिब्बी तेलम की मौत हो गई थी जबकि रिंकी हेमला घायल थी। एसपी दिव्यांग पटेल ने बताया कि बालिका को तत्काल जिला हॉस्पिटल भेजा  गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है, एसपी ने कहा कि यदि ड्राइवर सीधे तुरंत हॉस्पिटल नहीं आता तो रिंकी की जान को खतरा हो सकता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *