तीन लोक और 14 भुवनों में गुरू से बड़ा न कोई – अमृत दास
1 min readसिकंदरपुर/ बलिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के बलिया जिला स्थित संतमत सेवा आश्रम, लक्ष्मीपुर सिकंदरपुर में गुरूपूर्णिमा धूमधाम से मनाया गया।
इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही थी। मंगलवार सुबह आश्रम पर श्रद्धालुओं ने संत अमृत दास जी के साथ सद्गुरू कबीर साहब, भूपसंत तुलसी साहबजी की आरती कर आशीर्वाद लिया, उसके बाद गुरू सुमिरन से गुरूपूर्णिमा की शुरूआत हुई।
आश्रम भक्त सीताराम यादव और राय साहब आदि की संगत ने आरती संग सतगुरू की… सब संतन के चरण मनाउ… साहब संकट माचन… आज स्वगत करीले गुरूवर आनंद धामवा में आदि भजनों से आश्रम के माहौल को गुरूमय कर दिया। प्रवचन की शुरूआत करते ही संत अमृत दास जी ने कहा कि गुरू की महिमा अपरमपार है, आज तीन लोक और 14 भुवनों में गुरू से बडा न कोई… साहब सत्गुरू कबीर साहब ने इस धरती धाम पर आकर मानव को चेताया, संसार में मौजूद रूढिया और आडंबर की गलत नीतियों से पर्दा उठाया।
गुरू का स्थान देवी और देवताओं से भी उपर है संत् श्री दासजी का सत्संग करीब 45 मिनट तक चला, उसके बाद उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुरू की आरती की. आश्रम परिसर में भंडारे आयोजन किया गयाए जहां आसपास के आये सैकडों भक्तों ने भंडारे का आनंद उठाया।
आप को बता दे कि विगत 19 साल से इस ग्रामीण में सत्संग और भंडारे का आयोजन होता आ रहा है । उपस्थित लोगो ने सत्संग , भजन और भंडारे का आंनद उठाया । इस मौके पर सीताराम यादव , मोहनकांत राय , विनय कुमार , विजय शंकर , रजनीश कुमार ,शम्भु नाथ , सतीश यादव , सत्यपाल , हिरदायनारायण , जीतेन्दर यादव , बृजेश यादव और आसपास के लोग उपस्थित थे ।