Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जंगल में अतिक्रमण रोकने गए रेंजर समेत 03 कर्मियों को लाठी- डंडे से जमकर पिटाई कर दिया, घायल वन अधिकारी और कर्मचारियों ने अर्धनग्ध हालत में कर्मी के घर पहुंच मांगी मदद

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जंगल में अवैध अतिक्रमण रोकने पहुंचे रेंजर सहित वन विभाग के 03 कर्मचारियों पर जानलेवा हमला
  • लाठी डंडे से लैंस ग्रामीणों ने रेंजर एवं कर्मचारियों को कपड़ा उतारकर बुरी तरह से पीटा
  • मामला उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र तौरेंगा अंतर्गत का 
  • घटना की जानकारी लगते ही मैनपुर अस्पताल में वन अफसर एवं अधिकारी कर्मचारियों की भारी भीड़ लगी, पुलिस के अमला भी तैना

गरियाबंद। जंगल में अतिक्रम रोकने गए रेंजर समेत 03 वन कर्मियो के कपड़े उतार लाठी डंडे से बेदम पिटाई कर दिया अतिक्रमण कारियो ने।अर्धनग्ध हालत में एक वन कर्मी के घर पहुंच मांगी मदद।मैंनपुर में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायल अवस्था को देख सभी को गरियाबंद रेफर करने किया जा रहा तैयारी।

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन के तौरेंगा वन परिक्षेत्र में आज शनिवार को वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार अपने शासकीय वाहन से कर्मी पिताम्बर डोंगरे के साथ सूचना के आधार पर अवैध अतिक्रमण को रोकने वन कक्ष क्रमांक 1138 पहुंचे थे। गोना नवापारा निवासी अशोक द्वारा टैक्ट्रर से वन भूमि में अवैध रूप से जोताई कार्य किया जा रहा था ,जिसे रेंजर द्वारा रोका गया। वन अमला को देख चालक ट्रेक्टर सहित गांव की ओर भाग गया। घटना स्थल का मुआयना अमला कर रहा था तभी गांव की ओर से 25 से 30 महिला पुरूष वन अफसर रेंजर और उनके वन कर्मचारियों को चारो तरफ से घेरकर पकड़ लिया। रेंजर परिहार व अन्य तीनो कर्मियो के कपड़े उतरवाए, मोबाइल पैसा भी छीना गया।

  • फिर उन्हे भिड़ ने लाठी व डंडे से तब तक पीटते रहे जब तक शरीर से चमड़ी न उधड़ गई

घायल वन परिक्षेत्र अधिकारी राकेश परिहार ने बताया कि हम लोग अवैध अतिक्रमण रोकने गये थे और 25-30 महिला पुरूषों ने हमें पकडकर जमकर मारपीट किया साथ ही हमारे कपड़े उतार दिये। मोबाईल, पर्स, जुता, चप्पल, पैसा सब छीन लिया हम लोग अपने जान बचाने भागने लगे फिर एक महिला के द्वारा मात्र शासकीय वाहन बोलोरी की चाबी दिया गया। अर्ध नग्न हालत में घायल रेजर एव वन कर्मचारी रक्शापत्थरा लघु वनोपज सहकारी समिति के प्रबंधक के घर पहूंच सहयोग लिया। वहां सहयोगी कर्मियो ने मोजूद धोती साड़ी में लपेट कर पहले शोभा थाना पहुंचाया, जहा रेंजर परिहार ने मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई।घायलों को मैनपुर अस्पताल में भर्ती कर आरंभिक उपचार कराया गया।फिर उन्हे गरियाबंद अस्पताल के लिए रेफर करने की तैयारी किया जा रहा है।खबर के लिखे जाने तक मामले में शोभा थाने में मामला दर्ज नही किया जा सका था।घटना की सूचना लगते ही सहायक संचालक व पुलिस अफसर अस्पताल पहुंच गए थे।

मामले की पुष्टि करते उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन ने कहा की वन कर्मी अफसरों के साथ अतिक्रमण कारियो ने मारपीट किया है।इसमें उचित कानूनी कार्यवाही कराने आला अफसरों को कहा गया है।घायलों को उचित उपचार कराया जा रहा है।आरोपियों की यह कायराना हरकत है।अतिक्रम हटाओ अभियान सतत जारी रहेगी ।

 

मैनपुर एसडीओपी पुलिस बाजीलाल सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा मामले की सूचना दिया गया है, रिर्पोट दर्ज कराने के बाद कार्यवाही किया जायेगा।उचित कार्यवाही किया जा रहा है