Recent Posts

December 19, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले में 4000 तालाब के होते हुए मात्र 42 समितियां, उसे अधिक से अधिक संख्या में जनजागरण करके समितियों को बढ़ाने एमआर निषाद ने दिया निर्देश

माननीय श्री एम.आर. निषाद जी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड द्वारा बोर्ड के उद्देश्यों के अंतर्गत मछुआरों को शासन के कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित एवं सामग्री वितरण हेतु कृषक सम्मेलन का आयोजन एवं मछुआरा वर्ग के कल्याण एवं विकास हेतु आज दौरा आज किया गया। दौरा के दौरान माननीय अध्यक्ष महोदय को पंचायती राज अधिनियम के तहत अपने समस्या को बताया कि सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा मनमानी किया जा रहा है।

माननीय महोदय जी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए तात्कालिक समस्या का निदान करने व पूरे गरियाबंद जिले में 4000 तालाब के होते हुए मात्र 42 समितियां ही है उसे अधिक से अधिक संख्या में जनजागरण करके समितियों को बढ़ाया जाए और ये निर्देशीत किया गया और अगर ये कार्य नही होता तो उचित कार्यवाही किया जाएगा।

कार्यक्रम में माननीय दिनेश फुटान जी छः ग प्रदेश मछुआ कांग्रेस प्रभारी महामंत्री ,लक्ष्मी पंडरिया मछुआ कांग्रेस प्रदेश सचिव ,शिवपाल धीवर जी निज सहायक मछुआ कल्याण बोर्ड, शिवलाल निषाद प्रदेश सचिव मछुआ कांग्रेस, श्यामलाल निषाद जी सहायक संचालक मधु खाखा जी व उसके टीम ने कार्यक्रम का संचालन किया


सर्किट हाउस गरियाबंद में सामाजिक पदाधकारियों से मुलाकात व चर्चा। गरियाबंद जिले में मछुआ सम्मेलन एव सामग्री का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *