Recent Posts

December 28, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बूथों के रास्ते होगा 75 पार का लक्ष्य कांग्रेस ने झोंकी ताकत, छत्तीसगढ़ सहप्रभारी एवं सांसद सप्तगिरि उल्का ने कहा कांग्रेस की दोबारा सरकार बनना तय

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • कांग्रेस के छत्तीसगढ़ सहप्रभारी एवं सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर दिया जीत की टिप्स 

गरियाबंद । कांग्रेस बूथों के रास्ते 75 पार का लक्ष्य पूरा करने की प्लानिंग में है। इसी सिलसिले में आज कांग्रेस छत्तीसगढ़ प्रदेश के सहप्रभारी एवं उड़ीसा कोरापुट के सांसद सप्तगिरि शंकर उल्का गरियाबंद पहुंचे थे। उन्होंने दोबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय भी बताया है। ज्ञात हो कि गरियाबद जिले में दो विधानसभा सीटें है एक राजिम दुसरा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र मगर कांग्रेस की झोली में फिलहाल एक ही सीट है। जबकी बीते समय की बात करें तो जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा सीट में पिछले तीन चुनाव से लगातार भाजपा के विधायक चुनाव जीते आ रहे हैं और बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र भाजपा के अभेद्य किला के रूप में जाना जाता है।

प्रदेश में कांग्रेस सत्ता पर काबिज़ है बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में भाजपा के ही विधायक है। इस लिहाज़ा से यह माना जाता है कि कांग्रेस को बिन्द्रानवागढ़ सीट पर कब्जा करने में खासी मेहनत करनी पड़ेगी। फिर सामने विधानसभा चुनाव भी है तो दोनों ही राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारियों में जुट गये हैं। आज रविवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के सहप्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का गरियाबंद पहुंचें हालांकि उन्होंने यहां पहुंचकर पार्टी को मजबूत करने का मंत्र कांग्रेसियों के कान में फूंक दिया है और बूथों के रास्ते 75 पार का लक्ष्य भी बताया है। जिसके तहत कांग्रेसी जिले भर के सैकड़ों बूथों में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। योजनाओं की जानकारी देंगे और अपने बूथों को मजबूत करेंगे। मतलब एक हिसाब से यह माना जा रहा है कि अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा पब्लिक को जोड़ा जायेगा।

हालांकि मतदाताओं के मन को तो पढ़ा नहीं जा सकता। मगर कांग्रेस का यह प्रयास बेहतर माना जा रहा है, बशर्ते कांग्रेस का बूथ कितना मजबूत है। इसका चुनाव तक ध्यान रखना होगा, तब ही शायद जिले की दोनों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा होगा। अन्यथा 75 पार के लक्ष्य में गरियाबद जिले के दोनों सीटों का कितना योगदान होगा यह कहा नहीं जा सकता, ऐसी भी चर्चा हो रही है।