Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सत्याग्रह के माध्यम से अपने मांगों लेकर आदिवासी समाज के लोगों ने किया मैनपुर में जमकर प्रदर्शन

  • जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में आज 02 अक्टुबर गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम के नेतृत्व में आदिवासी समाज के नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी किया|महामहिम राष्ट्रपति के नाम मैनपुर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन सौंपा गया|ज्ञापन में मांग किया गया है कि आदिवासी गोंड समाज की अराध्य देवी मां अंगारमोती धमतरी क्षेत्र की जमीन का पट्टा किसी दुसरे के नाम से किया गया है जिसे निरस्त कर आदिवासी गोंड समाज धमतरी के नाम किया जाए।

केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल को शीर्घ वापस किया जाए , पांचवी अनुसूचि धारा 244/1 एंव पेशा एक्ट को शीघ्र पालन किया जाए। हाथरस रेप कांड के दोषियोंं को शीघ्र फांसी दिया जाए उक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया इस दौरान आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एंव जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि लगातार आदिवासी समाज के भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है|

मां अंगारमोती देवी के परिसर तथा पुजा अर्चना मडाई मेला, वार्षिक समारोह आदि कार्यो का संचालन गोंड समाज विकास समिति तथा आदि शक्ति मां अंगारमोती ट्रस्ट के माध्यम से किया जाता है जिसकी जानकारी गंगेरलवासियों को भी इसके बावजूद ग्राम सभा गंगरेल द्वारा किसी दुसरे व्यक्ति के नाम पट्टा प्राप्त किया जाना उचित नहीं है| तत्काल पट्टा को निरस्त किया जाए| श्रीमती नेताम ने कहा केन्द्र सरकार द्वारा पारित किए कृषि बिल को तत्काल वापस लिया जाए इस बिल से किसानों को कोई फायदा नहीं होेने वाला है|

इस मौके पर गोंडवाना सेना के अध्यक्ष टीकम सिह नागवंशी, गोडवाना गणंतत्र पार्टी के संभागीय अध्यक्ष महेन्द्र नेताम, नयन सिंह, विष्णु नेताम, झम्मन लाल, पदम लाल नेताम, गौकरण नागेश, परमेश्वर मरकाम, प्रताप सिंह मरकाम, कामकिशन, सलेन्द्र नेताम, सुरेखा नागेश, पुर्णिमा नेताम, भुपेन्द्र मरकाम, मंगल नेताम, श्यामलाल मरकाम, सर्व आदिवासी समाज के मैनपुर ब्लाॅक अध्यक्ष ईश्वर नागेश, देवी नेताम, संजय देवंशी सहित बडी संख्या में आदिवासी विकास परिषद के लेाग शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *