उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में दहाड़ रहा बाघ
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व से फिर एक बार बड़ी खबर सामने आई है। अभी हाल ही में बाघ की तस्वीर दूसरी बार कैमरे में कैद हुआ है। बाघ द्वारा मवेशी का शिकार करते तस्वीर आया है जिसकी पुष्टि उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा की गई है।
ज्ञात हो कि लगभग ढाई साल बाद इस वर्ष गर्मी के दिनो में मई 2025 में बाघ की पहली तस्वीर कैमरे में कैद हुआ था और फिर एक बार बाघ की तस्वीर उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल से आया है जिसमें बाघ द्वारा मवेशी का शिकार करते वीडियो सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के जंगल में जगह -जगह ट्रैप कैमरे लगाये गये हैं जिससे आये दिनो दुर्लभ वन्य प्राणियों की तस्वीर निकलकर सामने आ रही है अब फिर बाघ की तस्वीर सामने आयी है साथ ही वन विभाग द्वारा बाघ की पहली तस्वीर आने के साथ ही बाघ के संरक्षण और संवर्धन को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरती जा रही है।
