वैश्विक महामारी कोरोना से एकजुटता से लड़ने का समय, 18 वर्ष के उम्र के लोगों का अब वैक्सिनेशन का किया स्वागत: प्रीतम सिन्हा
- रामकृष्ण ध्रुव गरियाबंद
भारतीय जनता पार्टी के सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीतम सिन्हा ने केंद्र सरकार द्वारा 1 मई से 18 वर्ष की उम्र और उससे अधिक के नागरिकों को वैक्सिनेशन की पात्रता दिए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि लगातार देशभर में वैक्सिनेशन का व्यापक अभियान केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा,जिसमें सर्वप्रथम योजनाबद्ध तरीके से बुजुर्गों को सुरक्षित करने की दिशा में आगे बढ़ना फिर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को शामिल कर उन्हें सुरक्षित कराने का प्रयास और अब 1 मई से युवाओं जो 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के है शामिल किया जाना केंद्र सरकार की दूरदृष्टि और बेहतर प्रबंधन क्षमता का उदाहरण है। सिन्हा ने प्रदेश के सभी युवाओं से आह्वान करते हुए 1 मई से टीकाकरण के महा अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है। साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है वे भी जल्द टीका लगवायें। उन्होंने कहा कि सब एकजुटता के साथ इस वैश्विक महामारी कोरोना संकट को हराएंगे।