Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ लायंस क्लब ने आयोजित किया द्वितीय केविनेट सभा

1 min read
Titilagarh Lions Club organized second KVINET Sabha

अनुकरणीय कार्यों को करने के लिए उत्साह बढ़ाया
टिटिलागढ़। गोविंद बाटिला में लायंस क्लब द्वारा द्वितीय केविनेट सभी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद कुमार मोहंतो मौजूद थे। सभा के शुभारंंभ में स्वागत गीत ममता जैन, लायन स्वाती गोयल (सीए), लायन किर्ति गोयल ने गान किया। तद्पश्चात टिटिलागढ़ लायंस क्लब अध्यक्षा बिंदू साहू ने अध्यक्षता कर भाषण दिया। डीजी मोहंतो को धन्यवाद ज्ञापन किया कि एक वर्ष में चार केविनेट सभा का आयोजन किया जाता है, जिसमें दूसरा केविनेट सभा आयोजन करने के लिए टिटिलागढ़ लायंस क्लब को सेवा करने का मौका प्रदान किया। हर मीहने क्लब द्वाराकिये जाने वाले सामाजिक कार्यों का व्यौरा पेश किया। भविष्य में किये जाने वाले कार्यों का लेखा जोखा प्रदान किया।

Titilagarh Lions Club organized second KVINET Sabha

लायन डीजी श्री मोहंतो ने कहा कि उनके जिला में 53 लायन क्लब हैं। सदस्यों की संख्या करीब 2हजार 500 है। उनके जिला में तीन नेत्र चिकित्सालय हैं। हर वर्ष दस हजार जरूरतमंद मरीजों का मोतिया बिंंद का आॅपरेशन किया जाता है। 10 से 14  नवंबर तक मधुमेह के प्रति सचेतनता कार्यक्रम सभी लायंस क्लब द्वारा किया जाएगा। लायन यमुना प्रसाद गोयल (सीए) ने सभा का संंचालन किया। लायन डीजी ने टिटिलागढ़ लायंस क्लब की अध्यक्षा लायंन बिंदू साहू को उनके अनुकरणीय कार्यों को करने के लिए उत्साह बढ़ाया। नायन क्लब के सचिव लायन मदन मोहन पृष्टी, लायन आनंद जैन, लायन स्वरूप साहू, लायन संजय साहू को कोहिनूर एवं गोल्ड पीन प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सभा में टिटिलागढ के साथ-साथ राउरकेला, बरगढ़, मदमपुर, पाटनागढ़, कांटाबांजी, केसिंगा के साथ-साथ अन्य नगरों के क्लब के सदस्य उपस्थित थे। लायंन मलटीपल काउंसिल चेयरमेन लायन संजय साहू ने क्लब में सिर्फ सदस्य संख्या न बढ़ाते हुए सामाजित कार्यों पर विशेष ध्यान देने का सलाह दिया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन मोहित मोहन दास, लायन गोपाल लाठ, लायन परभास साहू, लायन सौरभ साहू, लायन संजय नायक, लायन दीपक गोयल के साथ-साथ लायन क्लब के अन्य सदस्यों ने सहयोग किया। सभा के अंत में जिला के कार्यकारिणी सचिव लायंस प्रवीण अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *