Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

टिटिलागढ़ मारवाड़ी युवा मंच ने आयोजित किया दीपावली बंधु मिलन

Titilagarh Marwadi Yuva Manch organized Deepavali Bandhu meet

टिटिलागढ़। बजरंग वाटिका परिसर में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मारवाड़ी युवा मंच ने वरिष्ठ जनों के लिए हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम आयोजित किया। सिलवर सिटी कटक से पधारे हबीब मेलोडी के कलाकारों  ने पुराने रोमांटिक गीत एवं गजल से सबका दिल जीतकर खूब तालियाँ बटोरी। उपरोक्त समारोह में ओड़िशा सरकार के केविनेट मंत्री महिला बाल विकास एवं मिशन शक्ति मंंत्री श्रीमती टूकनी साहू, टिटिलागढ़ उपजिलाधीश सुधाकर नायक, नगर के वरिेष्ठ चिकित्सक डॉ। हसमुख लाल, लायन प्रभास साहू एवं लायंस क्लब की अध्यक्षा लायन बिंदू साहू की गरिमामय उपस्थिति रही। प्रोजेक्ट डायरेक्टर मारवाड़ी युवा मंच के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रिंकू अग्रवाल ने मंच संचालन किया।

Titilagarh Marwadi Yuva Manch organized Deepavali Bandhu meet bandhu

टिटिलागढ़ शाखा अध्यक्ष अमर जैन अतिथियों का स्वागत किया। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच सचिव पींटू जैन, कोषाध्यक्ष हितेस जैन एवं युवामंच के पूर्व अध्यक्ष  प्रकाश अग्रवाल, श्रीकांंत अग्रवाल, शुंभु गोयल ने भी भरपुर सहयोग किया। हबीब मेलोड़ी में अतिथि के तौर पर डॉ। हसमुख लाल एवं नायन प्रभास साहू ने अपने सुमधुर पुराने गीत गाकर श्रोताओं के खूब तालिया बोटोरी। नगर के अनेको जानेमाने मागरिकों में चेंंबर आॅफ कॉमर्स के अध्यक्ष ईश्वर चंद जैन, सचिव गोपाल लाठ, इंडियन  मंडिकल एसोससिएश्न के अध्यक्ष डॉ। घनश्याम जैन, सचिव डॉ। मोहन लााल जैन, तेरापंथ सभा अध्यक्षअमर  सिंंह जैन (जुगा भाई), नागरिक कमेटी अध्यक्ष राधाकांत पाढ़ी, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कृष्णचंद्र साहू, पूर्व अध्यक्ष रविकिरण स्वार्इं, उत्कल प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर गोयनका, मारवाड़ी समाज के उनके गणमान्य नागरिक, नगर के अनेकों वरिष्ठ नागरिक, लायंस क्लब के सदस्यों, मारवाड़ी युवा मंच के अनेक सदस्य उपस्थित थे। रात्रि भोज के साथ कार्र्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *