Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सामाजिक हैसियत बढ़ाने के लिए बच्चों को शिक्षा की तरफ प्रेरित करना होगा-श्यामलाल

1 min read

सुलतानपुर

फूलन देवी के जयंती के अवसर पर मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह, 2020 का आयोजन

विकास खण्ड करौंदीकलां के बहाउद्दीनपुर गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में विक्रम नेता व कृपाशंकर निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती मनाई गई।

उक्त अवसर पर सन्तराम निषाद (उ.रे.) द्वारा समाजसेविका कुसुम निषाद को भारत के संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया गया तथा मोस्ट युवा शक्ति संगठन बहाउद्दीनपुर द्वारा मोस्ट प्रतिभा सम्मान समारोह सन 2020 में उत्तीर्ण इंटरमीडिएट के 23 विद्यार्थियों को लुसेंट की जनरल नॉलेज की किताब (जी.के.) तथा हाई स्कूल के 32 विद्यार्थियों को अरिहंत जनरल नॉलेज की किताब (जी.के.) देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृपाशंकर निषाद ने किया।

मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि दबे कुचले पिछड़ों को अपनी राजनीतिक हैसियत प्राप्त करने के लिए दुखिया-दुखिया भाई-भाई के सिद्धांत पर बहुमत का समाज बनाने के अलावा कोई रास्त नहीं है और सामाजिक-आर्थिक हैसियत बढाने के लिए बच्चों को शिक्षा की तरफ प्रेरित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

जिला संयोजक जीशान अहमद ने कहा कि मोस्ट बहुजन को सम्मान पाने के लिए अपने महापुरुषों के संघर्ष से प्रेरणा लेनी होगी। उक्त अवसर पर पूर्व विधायक भगेलू राम, सामाजिक परिवर्तन मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द निषाद, सामाजिक चिंतक गुरु प्रसाद निषाद, सुदीप निषाद, रणजीत निषाद, ओमप्रकाश यादव, पंकज निषाद, तालुकदार निषाद, मिथिलेश सोनकर, अरविंद यादव, विजय प्रकाश निषाद, राम उजागिर यादव, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, बीडीसी छोटेलाल, बलिराम निषाद, पप्पू यादव, राजबहादुर यादव, राम बचन निषाद, राजनाथ निषाद, जिलापति निषाद, डॉ. अजीत कुमार निषाद,मलगन निषाद, सचिन शर्मा, प्रिंश कुमार, यादव, प्रदीप यादव, सचिन यादव, शैलेन्द्र कुमार शर्मा रामगरीब, शम्भू, चंदन यादव, सत्यम निषाद, प्रमोद यादव, दिनेश कुमार, कुसुम देवी, अनीता निषाद, मुकेश निषाद, बीडीसी राम प्रज्वलित, कमलेश गौतम, सहित हजारों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *