Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मलेरिया से बचाव के लिए मैनपुर BMO डा गजेन्द धुव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का अमला मिलों पैदल दूरी तय कर बिहड़ वनांचल के गांव गांव पहुंच रहे

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • गांव गांव में स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण ग्रामीण को मलेरिया से बचाव के संबंध में दे रहे हैं, लगातार जानकारी रात में मच्छरदानी लगाने की अपील

गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में मलेरिया बुखार का कहर लगातार जारी है। अभी भी लगातार मलेरिया के मरीज गांव गांव मिल रहे हैं साथ ही लगातार बारिश से क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों का सम्पर्क टुट गया है। कई नदी नालों उफान पर है। दुरस्थ वनांचल के ग्रामों में पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी पुरी तरह मलेरिया से मुक्ति के लिए कमर कस लिए है। मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का अमला इन दिनों गांव गांव पहुंचकर गांवो में स्वास्थ्य शिविर लगाकर जहां एक ओर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं तो दुसरी ओर दवा वितरण कर ग्रामीणों को मौसमी बीमारियों से बचाव के संबंध में जानकारी भी दिया जा रहा है। मैनपुर विकासखण्ड के दुरस्थ वनांचल कुहीमाल से बीजापदर जाने वाले मार्ग में स्वास्थ्य विभाग की बोलेरो वाहन कच्ची सड़क होने के कारण कीचड़ और दलदल में फंस गया तब भी स्वास्थ्य विभाग के टीम ने हार नहीं मानी और पैदल ही बीजापदर क्षेत्र के ग्रामों में पहुंचकर ग्रामीणों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को दवा का वितरण किया।

वही दुसरी ओर मैनपुर वनांचल के बीहड़ जंगल क्षेत्र करलाझर, नागेश, साहेबिनकछार, कोदोमाली क्षेत्र में भी बीएमओ डॉ गजेन्द्र ध्रुव के नेतृत्व में इन दिनों स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार हो रही बारिश के बावजूद कुछ गांव मोटर सायकल से तो कई ग्रामो में पांच से 10 किलोमीटर पैदल चलकर पहुच रहे है और घर घर दस्तक देकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया जा रहा है।

मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि मैनपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में कच्ची सड़क होने के कारण परेशानी आ रही है लेकिन हर गांव तक स्वास्थ्य विभाग का अमला लगातार पहुंच रहे है और लोगो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री ध्रुव ने बताया कि दुरस्थ वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणों को मलेरिया, डायरिया एंव मौसमी बीमारी से बचाव के सबंध में जानकारियां दी जा रही है साथ ही बारिश के इन दिनों में पानी उबालकर पीने के साथ ही गर्म भोजन करने और रात के समय मच्छरदानी का उपयोग करने अपील किया जा रहा है। यह वनांचल क्षेत्र में मच्छर के साथ लोगों को साफ पानी की दिक्कत हो रही है जिसके कारण लोगों को पानी उबालकर पीने का सलाह दिया जा रहा है। श्री ध्रुव ने बताया कि क्षेत्र में अभी स्थिति ठीक है।