निषाद समाज को आगे बढ़ाने के लिए नशा मुक्ति व शिक्षा को बढ़ावा देना जरूरी
1 min read- निषाद समाज परिक्षेत्र खट्टी के वार्षिक सम्मेलन में हुई चर्चा वार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
महासमुन्द :- 07 मार्च 2021 ग्राम खट्टी में छतीसगढ़ निषाद समाज परिक्षेत्र खट्टी का वार्षिक सम्मेलन निषाद समाजिक भवन खट्टी में सम्पन्न हुवा। कार्यक्रम में समाज के जिला सचिव नंद कुमार निषाद व क्षेत्रीय अध्यक्ष सीता राम निषाद, समाज के क्षेत्रीय सचिव नरेश निषाद, उपाध्यक्ष गोविंद निषाद, संतोष निषाद, कोषाध्यक्ष बिसौहा निषाद, उप सचिव जगदीश निषाद, महामंत्री मदन निषाद, आडिटर बोधराम निषाद, पंच घना राम निषाद, सुरेश निषाद, नेमीचंद निषाद, देवलाल निषाद, पुनीत निषाद, प्रकाश निषाद, नारायण निषाद, हिरामन निषाद, प्रेमलाल निषाद, मेघनाथ निषाद, टेम न निषाद, एतराम निषाद, राजू निषाद, बन निषाद, रामसाय निषाद, मोती लाल निषाद के साथ साथ समाज के समाजिक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में जिला सचिव नंद कुमार निषाद ने कहा समाज में रोटी बेटी निराकरण को जिस प्रमुखता से समाजिक नियमावली में ले कर निराकरण करते हैं। उसी भाती समाज को आगे बढाने के लिए समाज में नशा मुक्ति और समाज में शिक्षा को बढ़वा देना, छोटी छोटी राजनीतिक पंच, सरपंच, जनपद जिला की चुनाव में भागीदारी ले कर समाजिक लोगो को आगे बढ़ाने में सहयोग करना समाजिक नियमावली जैसी मान्य करते हुए हमे प्रन लेते हुए समाजिक संगठन को मजबूत करने की जरूरत है।
समाज की ओर से विवाह योग्य युवक युवती के लिए परिचय सम्मेलन किया जाता है जिस परिचय सम्मेलन में हम अपने विवाह योग्य लड़के लडकिया को प्रोत्साहन करते हुए आदर्श विवाह करने हेतु समाज को प्रेरित करे ताकि सादी ब्यहा में होने वाली बड़ी खर्च से समाज को बचाया जा सके। बैठक में अध्यक्ष सीताराम निषाद ने समाजिक गतिविधियों पर चर्चा की।