Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिजली बिल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए 11 को मैनपुर, 13 को बिन्द्रानवागढ़, 20 को गोहरापदर एवं 25 सितम्बर को अमलीपदर में शिविर का होगा आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । विद्युत वितरण कंपनी गरियाबंद संभाग अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा एवं सुविधा प्रदान करने हेतु सतत प्रयासरत है। इसी कड़ी में बिजली बिल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु समस्या निदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।

मैनपुर विकासखंड के वितरण केन्द्र मुख्यालय मैनपुर में 11 सितम्बर को, बिन्द्रानवागढ़ में 13 सितम्बर, गोहरापदर में 20 सितम्बर तथा अमलीपदर में 25 सितम्बर को बिजली बिल समस्या निदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जायेगा। शिविर में आमजनमानस शामिल होकर बिजली बिल से संबंधित शिकायतों का निराकरण करा सकेंगे।