राम वन गमन पथ में लगाये गए 27 हज़ार पौधे
1 min readबलौदाबाजार
राम वनगमन पथ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज जिले के कसडोल विकासखण्ड के ग्राम मुढ़ीपार विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। लगभग 35 किलोमीटर लंबे वनगमन पथ में 27 हज़ार पौधे लगाए गए। स्थानीय लोकसभा सांसद श्री गुहाराम अजगले ने नीम का पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया।
कसडोल विधायक सुश्री शकुन्तला साहू, बलौदाबाजार विधायक श्री प्रमोद शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा, जिला वनोपज सहकारी संघ की अध्यक्ष श्रीमती गंगोत्री साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष गौरीदेवी, वन विभाग के सभापति श्री विक्रांत साहू,सरपंच धन पटेल सहित जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने ग्रामीणों के साथ उत्साह पूर्वक अभियान में हिस्सा लेकर पौधा लगाया।
उल्लेखनीय है कि राम वनगमन पथ के अंतर्गत जिले में गिधौरी से औरई के बीच लगभग 35 किलोमीटर लम्बाई में पौधारोपण किये जाने का निर्णय लिया गया है। लगभग 27 हजार पौधे आज लगाये गए। जिला पंचायत द्वारा संचालित मनरेगा योजना के तहत इसके लिए राशि प्रदान की गई है। पौधों की सुरक्षा के लिए स्व सहायता समूहों द्वारा बांस का ट्री गार्ड निर्माण कर लगवाया गया है। इसमें लगभग 15 हजार ट्री गार्ड लगाए जा चुके हैं। शेष हिस्सों को लाहे की बारबेड तार से फेंन्सिग किया गया है। समारोह में मिश्रित प्रजाति जैसे बरगद, पीपल, आम,नीम, जामून आदि प्रजाति के पौधे लगाये गए हैं। पौधों के बढ़ने पर 7 साल के बाद इन्हें स्व सहायता समूह अथवा ग्राम पंचायतों को सौंप दिया जायेगा। ताकि वे इसकी रख-रखाव कर भविष्य में होने वाले लाभ अर्जित कर सकें और आमदनी का जरिया बढ़ा सकें। कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, डीएफओ आलोक तिवारी, जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्धिकी, अपर कलेक्टर श्री जोगेन्द्र नायक, एसडीएम टेकचन्द अग्रवाल सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण अभियान में शामिल होकर पौधे लगाए।