छत्तीसगढ़ में आज कोरोना ने सारे रिकॉर्ड तोड़ें, 4 हजार 563 मरीज मिले और 28 लोगों ने तोड़ा दम
बुधवार को कोरोना का कहर फिर से बरपा। देखा जाए तो कोरोना वायरस से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 2020 से लेकर अबतक कोरोना वायरस का सबसे बड़ा आंकड़ा बुधवार को आया है। 4 हजार 563 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। सितंबर 2020 में 3 हजार 852 कोरोना मरीज मिले थे। वहीं बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर 839 मरीजों को घर भेज दिया गया है। राज्य में स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 3 लाख 19 हजार 488 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 25,529 है।
आपको बता दे, छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1 लाख 22 हजार 384 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। सभी पार्टी और सरकारी महकमा भी लोगों से भी कोरोना को लेकर सतकर्ता बरतने की अपील कर रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के अंदर 8 राज्यों में देश के 84,73 फीसदी नए केस मिले हैं। पहले नंबर पर महाराष्ट्र, दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ और तीसरे स्थान पर कर्नाटक है। वहीं मौत के आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पंजाब का और तीसरा छत्तीसगढ़ का है। मौत के मामले ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
ये है प्रदेश में भयावह स्थिति
बुधवार को आंकड़ों के अनुसार, दुर्ग में 1199 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। रायपुर में 1291 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि राजनांदगांव में 400 कोरोना मरीज मिले हैं। दुर्ग में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। रायपुर में 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई। इसके अलावा धमतरी में 4 लोगों की मौत हुई है। लोगों में मौत को लेकर डर समा गया है। वास्तव में जिस तेजी से प्रदेशभर में कोरोना के मरीज बढ़ रहे डराने वाले है। सावधानी ही बचाव है। नियमों का पालन करिए और बिन कामकाज के घर से बाहर मत जाए।