मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 60 साल से अधिक उम्र वाले 28 बुजुर्गों को आज लगाया गया निःशुल्क वैक्सीन
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
आज से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर में निःशुल्क रूप से कोविड – 19 वैक्सीन टीका लगाने का कार्य आरंभ हो गया है, जिसके लिए मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त मात्रा में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो गई है। शासन द्वारा पुरे देश में चलाए जा रहे। कोरोना कोविड – 19 के वैक्सीन के द्वितीय चरण में 60 साल से उपर के बुजुर्गाे को शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क वैक्सीन लगाई जानी है आज बुधवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 28 बुजूर्गो का निःशुल्क टीका लगाया है।
इस सबंध में मैनपुर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ गजेन्द्र ध्रुव ने बताया कि शासन द्वारा 60 साल के लोगो को निःशुल्क रूप से वैक्सीन लगाई जा रही है।
आज मैनपुर में 28 लोगों का टीकाकरण किया गया है और इसके लिए अस्पताल में पुरी सुविधाए उपलब्ध है। उन्होंने सभी क्षेत्र के लोगो से अपील किया है कि 60 साल से उपर उम्र के सभी लोग सुरक्षा की दृष्टि से कोविड – 19 का टीकाकरण लगाये।