आज देश भर में लाखों ड्राइवर भूखे पेट चलाएंगे ट्रेन
दिल्ली /रायपुर। सोमवार को देशभर में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के देश व्यापी हड़ताल में रायपुर रेल मंडल भी शामिल है। 1500 और जोन स्तर पर आठ हजार ट्रेन चालक शामिल है। रेल अफसरों ने रनिंग स्टाफ से बातचीत कर समस्या का समाधान करने का एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिया न्योता
दिया है. रेलवे की ट्रेन परिचालन से जुड़े रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की प्रस्तावित 17 जुलाई की रेल रोको आंदोलन और उससे पहले 15 और 16 जुलाई को 24 घंटे तक की भूख हड़ताल को देखते हुए रेलवे प्रशासन अलर्ट पर है।
एसोसिएशन के अनुसार किलोमीटर का भत्ता रिवाइज, रनिंग कर्मचारियों की पेंशन पर सुनवाई, सेफ्टी कमिटी की सिफारिशों को लागू करने, पूर्व की पेंशन व्यवस्था को लागू करते हुए नए पेंशन की प्रणाली बंद करने, क्रू बोर्ड की मांग अनुसार वर्किंग के घंटे तय किये जाने की प्रमुख मांगों को लेकर कर रहे हड़ताल।