Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आज के छात्र देश के भावी कर्णधार – श्रीमती स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर डीएव्ही एवं स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कूल धुरवागुड़ी में बाल मेला का आयोजन
  • बच्चों ने लगाये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टॉल, पालकों और ग्रामीणों ने लिया जमकर आनंद

गरियाबंद । मैनपुर विकासखंड के ग्राम धुरवागुड़ी स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिस मिडियम स्कूल में आज पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जयंती के अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया। इस बाल मेला मे स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य व्यंजन तैयार कर स्टॉल लगाये गये इडली, डोसा, भेल, गुपचुप, पोहा, मैगी पास्ता के अलावा, छत्तीसगढ़ी पकवान, ठेठरी खुरमी, बड़ा भजिया, अरसा, चीला के दुकान मे पालको और ग्रामीणों ने जमकर खरीदी किया गय।  बच्चों के मनोबल बढाने बाल मेला मे शामिल होने जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर भी पहुंची उन्होने बच्चो के दुकान मे जमकर खरीदी किया और ग्रामीण महिलाओं के साथ बच्चो के हाथों से बनाये गये व्यंजनों का आनंद लिया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा इस तरह का बाल मेला कार्यक्रम आयोजित करने से छात्र छात्राओं में छिपी हुई प्रतिभा को सामने आने का अवसर मिलता है हमारे क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरूरत इन्हे सही मंच और दिशा देने की है।

उन्होंने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा आप देश के भावी भविष्य हो और आपके कंधो पर बहुत सारी जिम्मेदारी है। माता पिता जिस उद्ेश्य के साथ आप लोगों को शिक्षा ग्रहण करने के लिये स्कूल भेजते है माता पिता के विश्वास को हमेशा कायम रखें। श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा बच्चो को आत्मनिर्भर बनाने के लिये यह बाल मेला निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा बच्चो को इस बाल मेला के माध्यम से खरीदी बिक्री और क्रय विक्रय व्यापार के बारे में जानकारी मिलेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से रश्मि धुरवंशी, रीमा ध्रुव, मिनाक्षी साहू, यतिन्द्र नेताम, भूपेन्द्र साहू, हिमांशु उपाध्याय, विरेन्द्र बघेल, सुरेश शर्मा, सरपंच रामप्रसाद नेताम, संतोश गुप्ता, रूपचंद नेताम, अजय यादव, फनेन्द्र साहू, ऋशिकेश बघेल व मोतीलाल कोमर्रा आनंद साहू व बड़ी संख्या मे पालक ग्रामीण बच्चे उपस्थित थे।