टाईगर रिजर्व के जंगल में ट्रैक्टर से जुताई करना पड़ा मंहगा, वन विभाग ने ट्रैक्टर को जब्त कर कर रही है राजसात की कार्यवाही
1 min read- मामला टाईगर रिजर्व बफर जोन एरिया इदागांव वन परिक्षेत्र का
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया जंगल में अवैध कब्जा कर ट्रैक्टर के माध्यम से वन भुमि पर जुताई करना किसाना को महंगा पडा शिकायत पर वन विभाग ने ट्रैक्टर को जब्त कर राजसात की कार्यवाही की जा रही है|
मिली जानकारी के अनुसार 07 अक्टुबर को इंदागांव बीट के कक्ष क्रमांक 1219 में दुर्योधन पिता जगतराम यादव उम्र-46 वर्ष ग्राम-कोयबा थाना-इंदागांव के द्वारा अवैध रुप से कृषि कार्य करने हेतु वनभूमि में ट्रैक्टर के द्वारा जुताई कर रहा था, जिसकी सूचना प्राप्त होने के उपरांत परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर योगेश कुमार रात्रे, वनक्षेत्रपाल के द्वारा वरिष्ठ अधिकारीयों को सूचना दिया गया|
सूचना प्राप्त होने पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) ,अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी), उप निदेशक आयुष जैन उदंती-सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद एवं सहायक संचालक उदंती (मैनपुर) मनेन्द्र कुमार सिरदार के निर्देशानुसार परिक्षेत्र इंदागांव (धुरवागुड़ी) बफर जोन परिक्षेत्र के अधिकारी, कर्मचारियों की टीम गठित कर मौके पर पंहुचकर मौका मुआयना करने पर अतिक्रमण में संलिप्त एक नग ट्रैक्टर मेसी फर्म्यूसन 241 डीआई रंग लाल वाहन क्रमांक सी जी 05 जी 5575 जप्त कर विरूध्द् पी.ओ.आर प्रकरण क्रमांक 01/23 दिनांक 07/10/2020 जारी कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (क),.(च),(ज) एवं 52 के तहत कार्यवाही की गई है, जप्तशुदा ट्रैक्टर की राजसात की कार्यवाही की सूचना माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी देवभोग के समक्ष प्रस्तुत की गई है, इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी इंदागांव(धुरवागुड़ी)बफर योगेश कुमार रात्रे .वनक्षेत्रपाल. चन्द्रबली ध्रुव उपवनक्षेत्रपाल इदागांव लोचनराम निर्मलकर,वनपाल सहायक परिक्षेत्र अधिकारी करलाझर ऋषि कुमार ध्रुव , वनरक्षक इंदागांव, चुकेश्वर ध्रुव वनरक्षक बुड़गेलटप्पा, योगेश कुमार दिवान ,वनरक्षक गोहरामाल, फलेश्वर दिवान वनरक्षक काण्डसर एवं सुरक्षा श्रमिक का योगदान रहा।