Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विषैले सर्प रसेल्स वाइपर ने 35 बच्चों को जन्म दिया

Toxic Snake Wrestles Viper Gives 35 Children

कोयंबटूर

बेहद विषैले सर्पों में से एक रसेल्स वाइपर प्रजाति के एक सांप ने यहां के नजदीक एक गांव में शुक्रवार को 35 बच्चों को जन्म दिया. कोविमेडु गांव के निवासी मनोहरन ने अपने स्रानघर में एक सांप देखा और मुरली नाम के सपेरे को बुलाया. मुरली ने सांप को पकड़ लिया, तब पता चला कि यह रसेल्स वाइपर प्रजाति का सांप है. सपेरे ने सांप को जंगल में छोड़ने के लिए उसे एक बोरी में बंद कर लिया. कुछ मिनट बाद उसे लगा कि मादा सर्प बच्चों को जन्म दे रही है और उसने बोरी एक पेड़ के नीचे रख दी. दो घंटे के बाद सपेरे को 35 छोटे सांप दिखाई दिए. मुरली ने बताया कि इन सभी को इरोड जिले में सत्यमंगलम के जंगल में छोड़ा जाएगा. सामान्य तौर पर सांप अंडे देते हैं और उन्हें सेते हैं, वहीं रसेल्स वाइपर प्रजाति के सर्प शरीर के अंदर ही अंडों को सेते हैं और बच्चों को जन्म देते हैं. रसेल्स वाइपर के बच्चे जन्म लेते ही अत्यंत विषैले होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *