मैनपुर क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा -एक दिन में 2 दुर्घटना में 2 युवकों की मौत
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग में आज मंगलवार रात 9:00 बजे के आसपास खड़ी ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक सवार घुस गया जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई।

मिली जानकारी के अनुसार मैनपुर से 2 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे में शराब दुकान के सामने एक ट्रक खड़ा हुआ था कि गरियाबंद के तरफ से एक युवक मोटरसाइकिल में सवार होकर मैनपुर के तरफ तेज रफ्तार आ रहा था। मोटरसाइकिल सवार ट्रक के पीछे घुस गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, डॉक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर एक अन्य घटना में मैनपुर देवभोग मुख्य मार्ग में तौरेगा के पास मोटरसाइकिल सवार युवक पिकअप से टकरा गया जिसमें ग्राम जिडार निवासी एक युवक की मौत हो गई। वही एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
