दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की ट्रेन से गिर कर मौत
राउरकेला।.दक्षिण राउरकेला के माडर्न इंडिया के निवासी सुरेश चौधरी की रायगढ़ा से अपने दोस्त की शादी से वापस लौटने के क्रम में ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, इस घटना को लेकर अंचल में मातम पसरा है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, माडर्न इंडिया निवासी सुरेश चौधरी गत पांच जून को रायगढ़ा में अपने दोस्त की शादी में शरीक होने गया था. वहां से वह गुरुवार की शाम कोरापुट-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस से वापस लौट रहा था। वापस लौटने के क्रम में रायगढ़ा के पास वह बाथरूम जाने के क्रम में ट्रेन से नीचे गिर पड़ा, जिसमें उसके सिर व छाती पर चोट लगी है। रायगढ़ा जीआरपी की ओर से उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद रायगढ़ा जीआरपी ने राउरकेला जीआरपी को सूचना देने के बाद मृतक का शव शुक्रवार को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
