Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद वन मंडल में वन धन योजना अंतर्गत ग्रामीण स्तर पर उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण के लिए प्रशिक्षण

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद‌। गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन की अति महत्वाकांक्षी वन धन योजना के क्रियान्वयन के लिए वनमण्डल में कुल 216 ग्राम स्तर एवं 28 हाॅट बाजार स्तर में लघु वनोपज संग्रहण केन्द्र प्रारंभ किया गया है जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना अंतर्गत कुल 38 लघु वनोपजो को न्यूनतम समर्थन मूल्य एवं 27 अन्य महत्वपूर्ण लघु वनोपज की खरीदी हेतु संघ द्वारा निर्धारित दर पर किया जाना है।

वर्ष 2023 में इमली संग्रहण के पूर्व गरियाबंद वनमण्डल अंतर्गत उच्च गुणवत्ता के इमली संग्रहण हेतु आज शनिवार को वनधन स्तरीय इमली संग्रहण का प्रशिक्षण वनधन केन्द्र देवभोग में दिया गया जिसमें ग्राम स्तर, हाॅट बाजार, वनधन स्तर के चयनित महिला स्व-सहायता समूह, वनधन मित्र एवं प्रबंधक एवं इमली बेचने वाले कृषक शामिल हुए । इस प्रशिक्षण में शासन द्वारा वर्ष 2023 में निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य की दर एवं संग्रहण विधि से अवगत कराया गया शासन द्वारा इमली फल (छिलका) सहित 1250 प्रति क्विंटल, आॅटी इमली (छिलका रहित) ग्रेड-2 3300 प्रति क्विंटल, फूल इमली 6900 प्रति क्विंटल एवं इमली बीज 1100 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

गरियाबंद वनमण्डलाधिकारी मणीवासगन एस के ने बताया कि वर्ष 2023 में अच्छी गुणवत्ता के इमली संग्रहण हेतु यह प्रशिक्षण रखा गया था वनमंडल द्वारा वनधन योजना अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य में आॅटी इमली, फूल इमली एवं इमली बीज संग्रहण हेतु राज्य लघु वनोपज संष द्वारा कुल 2950 क्विंटल का लक्ष्य प्रदाय गया है जिससे लगभग 2000 संग्राहकों को 333.35 लाख रूपये का भुगतान प्रस्तावित है। वनमण्डलाधिकारी के द्वारा सभी संग्राहको को अच्छी गुणवत्ता की इमली वनमण्डल के अधिसूचित संग्रहण केन्द्रो पर उचित दाम पर विक्रय एवं उससे कम दर पर विक्रय न करने की अपील किया गया है।