Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तालचेर में राहगीर दिवस की धूम, बच्चों में दिखा उत्साह और उमंग

1 min read
  • अनुगुल, तालचेर में राहगीर दिवस की धूम
  • जिला प्रशासन की और से पथ उत्सव के जरिए लुककाइत प्रतिभाओं को सामने लाने की प्रयास को सभी वर्गो में प्रशंसा 
  • रिपोर्टर- दिलीप कुमार चोपदार , अंगुल

अनुगुल। जिला प्रशासन तथा उपखंड प्रशासन की ओर से राजगिरी दिवस पर जिले के अंगुल सदर महकमा के जगन्नाथ मंदिर मार्ग, तालचेर हेरिटेज करीडर (राजबाटी के सामने) मार्ग, पाल्लहडा सत्संग विहार मार्ग, आठ मलिक गांधी चौक मार्ग में सुबह ६ बजे से “पथ उत्सव” (राहगीर) कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुई है। इस दौरान नन्हे नन्हे बच्चे तथा स्कूली बच्चों के मन लुभाने वाला कला कौशल सभी को चौका दिया है।

चारोओर मार्ग पर साइकिलिंग, स्केटिंग, रनिंग, व्यायाम, योगा, रंगोली, आर्ट, के साथ रंगारंग कार्यक्रम सभी का मन मोह लिया है। इस अवसर पर लोगों में प्रशासन की ओर से शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ विभिन्न परियोजनाओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन क्या दिया था। आने वाले दिनों में ओड़ीसा में होने वाले “वर्ल्ड कप हॉकी “के बारे में बैनर पोस्टर के जरिए लोगों को अवगत कराया गया है। अनुगुल राजगीर में विधायक तथा पूर्व वाचस्पति रजनीकांत सिंह , जिलाधीश सिद्धार्थ शंकर स्वाई, आरक्षी अधीक्षक जगमोहन मीना, के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहते हुए सभी का हौसला बढ़ाया इसी तरह तालचेर कार्यक्रम में विधायक ब्रज किशोर प्रधान, उप जिलाधीश विश्वरंजन रथ के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में शामिल होते हुए चार चांद लगा दिए थे।

सुबह के कड़ाके ठंड तथा कोहरा मौसम का लुफ्त उठाने में लोक हजारों की तादाद में जुटे हुए थे जिसमें पाइक अखाड़ा के योद्धाओं को देखकर लोग ओड़ीसा के गरिमा को याद किए थे। विशेष रुप से प्रशासन की और से ” पथ उत्सव ” के जरिए लुककाइत प्रतिभाओं को सामने लाने की प्रयास को सभी वर्गों में प्रशंसा क्या गया है ।