लिंगराज क्षेत्र में वृक्षारोपण अभियान- 2021 में लाख पौधे रोपण करने की योजना
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, सुसुश्री पात्र अंगुल
तालचेर : महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) हरित क्रान्ति को बढ़ावा देने के लिए ओडिशा के कोयला खनन क्षेत्रों और उसके आस पास के क्षेत्रों में 150 हेक्टेयर जमीन पर 2.5 लाख पौधे रोपण करने की योजना बनाई है ।
माननीय कोयला, खदान एवं संसदीय कार्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रल्हाद जोशी, ने “वृक्षारोपण अभियान” का ई-उद्घाटन किया। इस अवसर पर माननीय राज्य मंत्री कोयला, खान एवं रेल, भारत सरकार श्री रावसाहेब पाटिल दानवे तथा सचिव,कोयला मंत्रालय, भारत सरकार डॉ अनिल कुमार जैन की गरिमामयी वर्चुअल उपस्थिति रही। इस वृक्षारोपण अभियान के दौरान कोयला खदानों में और उसके आस पास के क्षेत्रों में फलदार वृक्षों के लगभग 25,000 पौधे लगाए गए ।
वृक्षारोपण अभियान-2021 की शुरुआत करते हुए एमसीएल के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक श्री पी के सिन्हा ने पहला पौधा लगाया । इस अवसर पर लिंगराज खेत्र मैं महाप्रबंधक अशोक कुमार धल की अगुवाई में ओबी डंप के निकट पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें लिंगराज उसी पी के परीयोजना अधिकारी ए के देहुरी , कार्मिक अधिकारी बिरंचि दास के साथ वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा जंगल विभाग के अधिकारी , जनप्रतिनिधि महिला मंडल के सदस्यगण एवं विभिन्न श्रमिक संगठन के वरिष्ठ नेता गण , पत्रकार विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहते हुए सभी का हौसला बुलंद किए l सभी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ संपन्न किया गया है l
कार्यक्रम के दौरान लिंगराज एरिया महाप्रबंधक पौधारोपण के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ उपकार आदि का मार्ग दर्शन किए l कार्यक्रम को देखते हुए अंचल के निवासियों द्वारा काफी सराहना क्या गया है l गौरतलब है कि कार्यक्रम का विवरण केंद्र कोयला मंत्रालय द्वारा लाइव टेलीकास्ट भी किया गया था।
एमसीएल अपने कोयला खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कई नवीन पहल कर रहा है। इसके अलावा, कोयला कंपनियां व्यापक वृक्षारोपण और स्वच्छ कोयला उत्पादन के लिए नए नए प्रौद्योगिकियों को अपनाते हुएजल व वायु प्रदूषण की रोकथाम व कार्बन नियुट्रलिटी की दिशा में उल्लेखनीय प्रयास कर रहा है ।