ग्राम पंचायत तुहामेटा मे सरपंच के नेतृत्व में वृक्षा रोपण किया गया
- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर से 6 किमी दूर ग्राम पंचायत तुहामेटा मे आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरपंच ग्राम पंचायत तुहामेटा अंजुलता नागेश, उपसरपंच धर्मिन सोरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमृतलाल नागेश, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, वनरक्षक विरेन्द्र कुमार ध्रुव, सचिव देवराम नागेश विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान ग्राम पंचायत परिसर मे चारो तरफ फलदार, छायादार पौधो का रोपण किया गया और गांव के बच्चो को कापी पुस्तक, पेन का वितरण किया गया। सरपंच अंजुलता नागेश ने कहा आज के परिवेश मे वृक्षा रोपण बेहद जरूरी है कल तक पानी को खरीद कर पीना पड़ता था लेकिन इस कोरोनाकाल में लोगों को अपनी जिंदगी बचाने आॅक्सीजन खरीदना पड़ा, आॅक्सीजन का महत्व लोग समझ गये है और आॅक्सीजन पेड़ पौधो से ही मिलता है।
इसलिए वृक्षा रोपण बेहद जरूरी है। इस मौके पर प्रमुख रूप से लच्छीन बाई, सुबेसिंग, लोकेश नागेश, जगतराम, सुंदरलाल व ग्रामीणजन उपस्थित थे।