वाकिंग स्टार्स ने किया वृक्षारोपण
कांटाबांजी। पैदल चाल और मोर्निंग वाक को बढ़ावा देने के लिए गठित किए गए ग्रुप वाकिंग स्टार्स ने आज रोड नंबर 5 में एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ। गोविंद अग्रवाल तथा कांटाबांजी वन क्षेत्र के रेंजर श्रद्धदेव बड़माली थे।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में अर्जुन, शीशम, नीम, आमला जैसे बहु उपयोगी पेड़ लगाए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ गोविंद ने वाकिंग स्टार्स के इस कदम को सराहनीय कदम बताया। वनांचल अधिकारी श्रद्धदेव बड़माली ने कहा बगैर पेडों के जीवन की कल्पना नही की जा सकती। उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ी है। उन्होंने और भी संगठनों को आगे बढ़कर इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का आव्हान किया। इस कार्यक्रम के संयोजन में मनोज शर्मा और एचडीएफसी बैंक के नायाब खान का विशेष प्रयास रहा। वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ गोविंद अग्रवाल, रेंजर श्रद्धदेव बड़माली, फोरेस्टर आदित्य प्रसाद मिश्रा, वाकिंग स्टार्स के संयोजक मनोज शर्मा ,रमेश शर्मा,अशोक अग्रवाल, सुमितजिंदल(ढिल्लू), एचडीएफसी ब्रांच मैनेजर जितेंद्र साहु,क्लियरिंग हाउस के नायाब खान,टेमेश्वर पोढ,मोहनसुन्दर खमारी, सुनील आदि उपस्थित रहे।