Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दो मोटरसायकल में जबरदस्त टक्कर, राजापडाव – गौरगांव क्षेत्र के तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस 108 के माध्यम से मैनपुर लाया गया, जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी

मैनपुर । मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में आज रविवार शाम 5 बजे के आसपास दो मोटर सायकल में जबरदस्त भीड़त हो गया जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों को संजीवनी एक्सप्रेस 108 की मदद से मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां उनका प्रारंभित उपचार किया जा रहा है लेकिन गंभीर रूप से घायल दो लोगों को जिला अस्पताल रेफर करने की तैयारी किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र में मैनपुर से 30 किमी दूर कोकड़ी के पास मुख्य मार्ग में अभी शाम 5 बजे दो मोटर सायकल की आपस में जोरदार भीड़त हो गई जिसमें एक मोटर सायकल में सवार ग्राम खरताबेड़ा निवासी पुसउराम 40 वर्षीय एवं उसके मित्र बरगा 60 वर्षीय तथा दुसरे मोटर सायकल सवार कोकड़ी निवासी देवकुमार 27 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। मोटर सायकल के सामने हिस्से पूरी तरह टूट फूट चुका है। देवकुमार के सिर व हाथ पैर तथा पुसउराम एवं बरगा के भी हाथ पैर सिर में गंभीर चोट आया है।