Recent Posts

February 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज द्वारा मैनपुर में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में टीवी चैनल के एंकर सुधीर चौधरी एंव झारखण्ड के भाजपा नेता सुरज मंडल के द्वारा आदिवासियों को अपमानजनक शब्द बोलकर देेश के पुरे आदिवासी समाज की गरिमा को ठेस पहुचाया गया है इस मामले को लेकर आज आदिवासी समाज के लोगों ने अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के बैनर तले मैनपुर में उग्र प्रदर्शन करते हुए टी.वी एंकर सुधीर चौधरी एंव सुरज मंडल का पुतला दहन किया और महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम मैनपुर एसडीएम हितेश पिस्दा को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, प्रताप मरकाम, सोहन नागेश, नोकेलाल ध्रुव, युवराज, पदम नेताम, रोशन नेताम, प्रदीप ध्रुव, योगेन्द्र, थंजुलता नेताम, झरना मरकाम, नोहर नेताम, चन्द्रसेन नेताम, परमेश्वर मरकाम, गौकरण नागेश, सुभाष मरकाम, रविशंकर नागेश, चिंता नेताम, लोकेश मरकाम, रामबाई नेताम, सहदेव नेताम सहित बडी संख्या में आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए थे।