Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को सुखा राशन, मास्क, सेनेटाईजर का वितरण किया

  1. मैनपुर क्षेत्र के दुरस्थ वनांचल क्षेत्र के ग्रामों में ग्रामीण के बीच मनाया जन्मदिन
  2. रामकृष्णध्रुव गरियाबंद

मैनपुर – छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव के जन्मदिन के अवसर पर आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर एंव उनके समर्थकों द्वारा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जंहा स्वास्थ्य केन्द्रों में पहुचकर मरीजों को फल वितरण किया गया। वही दुसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दुरस्थ वनांचलों के ग्रामो में पहुंचकर आदिवासी ग्रामीणों के बीच अपना जन्मदिन मनाया और जरूरतमंदो को सुखा राशन दाल, चांवल, तेल, साबुन सेनेटाईजर एंव बुजुर्ग महिला पुरूषों को धोती व साडी वितरण किया और बुजूर्ग से आशीर्वाद लिया। इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हम सब को शासन के गाईडलाईन का पालन करना बहुत जरूरी है। ऐसे समय में हम सब को परिवार की तरह एक दुसरे की सहयोग करना है, एक दुसरे के सुख दुख को समझना है।

महसूस करना है, साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के लगातार प्रयास से छत्तीसगढ में कोरोना संक्रमण के रोकथाम में काफी सफलता मिली है। उन्होंने सभी युवाओं ग्रामीणाें से वैक्सीन लगाने की अपील किया है।

श्री जनक ध्रुव ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करे हाथों को सेनेटाईजर करे बार बार हाथ धोये और सामाजिक दुरी बनाकर रखे साथ ही नियमित व्यायाम के साथ अपने घर व आसपास के साफ सफाई पर विशेष ध्यान दे। इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित मिरी, विधानसभा अध्यक्ष अमृत पटेल, युवा कांग्रेस मैनपुर अध्यक्ष शाहिद मेमन, नेयाल नेताम, सामंत शर्मा, सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *