Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य के भीतर बसे ग्राम पंचायत अमाड़ में भुंजिया समाज भवन का आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने किया लोकार्पण

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • भुंजिया समाज सामुदायिक भवन के लोकार्पण में पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का जोरदार स्वागत
  • दूरस्थ बिहड़ वनाचंल में बसे ग्राम अमाड़ पहुंचे ध्रुव ने राज्य सरकार की योजनाओं की दिया जानकारी

मैनपुर – मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के बिहड़ जंगल उदंती अभ्यारण्य के भीतर बसे ग्राम पंचायत अमाड़ पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ जोरदार स्वागत किया लंबे समय के बाद कांग्रेस के बड़े नेता के गांव में पहंुचने से ग्रामीणों मे भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान लाखो रूपये की लागत से विशेष पिछड़ी जनजाति भुंजिया सामुदायिक भवन का जनक ध्रुव ने विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर सरपंच अमाड़ पुस्तम सिंह मांझी, उपसरपंच मिथुला बाई पोर्टी, ग्राम पंचायत तौरेंगा के सरपंच परमेश्वर नेताम, उपसरपंच अनुप कुमार कश्यप, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष रतिराम ओटी, बालाराम सोरी, अमरलाल नाथ विशेष रूप से उपस्थित थे। सरपंच पुस्तम सिंह मांझी ने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव को मांगपत्र सौपकर ग्राम तक पक्की सड़क, पुल पुलिया, बिजली लगाने के साथ मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया।

आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा यहा ग्रामीणों के द्वारा जो भी मांगपत्र सौपा गया है सभी मांगपत्रो को प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को अवगत करा कर समस्या समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार आदिवासी क्षेत्रो के विकास के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है सभी योजनाओं का लाभ यहां निवास करने वाले लोगो को मिलना चाहिए इसके लिए उनके द्वारा विशेष प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से डोमीन बाई, हीराबाई, कियाबाई, मिथुलाबाई, प्रेमीन बाई, कैलाश नाग, रूपधर नेताम, माधव सोम, डीगर पोटा, सचिव प्रेमलाल ध्रुव, कैलाश कुमार, जोगेन्द्र, आनंद, गोपाल नेताम, दुर्गासिंह, पन्नालाल, देवनाथ, मदन यादव, डोमार सिंह, बलिराम, रविसिंह, लीलाबाई, विजय सिंह नाग, गजराज, देवीसिंह, सुखबती नेताम, पुष्पाबाई, पवन कुमार, हेमलता यादव, मंगलराम सोरी, धनेश्वर, कंवलसिंह सोरी, निहाल नेताम व सैकड़ो की संख्या में उंदती अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्रामीण उपस्थित थे।