Recent Posts

April 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासी समाज लगातार विकास के पथ पर अग्रसर – जनक ध्रुव

  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद

अखिल भारतीय अमात गोंड समाज चिंगरामाल द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ ईष्टदेव, बुढादेव की पुजा अर्चना कर किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, विशेष अतिथि सर्व आदिवासी समाज प्रदेश महामंत्री एंव छत्तीसगढ आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री जनक ध्रुव, अमात गोंड समाज चिगरामाल के अध्यक्ष यशंवत सेारी, जिला पंचायत सभापति फिरतुराम कंवर, जनपद पंचायत सभापति बिरेन्द्र ठाकुर, अलाल सिंह नागेश, दयाराम नागेश, भुमिका नेटी, हुमन बाई नागेश, बिगेन्द्र ठाकुर, प्रताप नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे।

इस दौरान आदिवासी अमात गोंड समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा किया गया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने कहा कि आदिवासी समाज लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है। आज आदिवासी समाज को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की जरूरत है। समाज में एकता और भाईचारा बना रहे इसके लिए समाज हित में कार्य करने की जरूरत है।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज की अपना एक अलग संस्कृति, रिति रिवाज है, और हमें अपने संस्कृति और रितिरिवाज को कायम रखना है। उन्होने समाज के महिलाआें को समाज हित में आगे आने का आह्वान किया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से नेहर सिंह मरकाम, चैनुराम नेताम, राकेश कोमर्रा, कंशराम नेताम, कन्हैयालाल मरकाम, अशोक कुमार मरकाम, संतकुमार नेताम, यश नेताम, शालिक जगत, सुखेदव मरकाम, मंगल नेताम, अशोक नागेश, ज्ञानसिंह नागेश, जागेश्वर नागेश, उदेराम नेताम, कार्तिक सोरी, चतुर राम, महेत्तर सिंह, प्रमिला नेताम, किरण नेताम, चेमली सोरी, कुंती टेकाम, डिगेश्वरी नेताम, विजयकृष्ण नागेश, देवेश नागेश, हरलधर, नागेश, दयारा नेताम सहित बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *