पूण्यतिथि पर डाॅ. रज्जाक मेमन को मैनपुर में दी गई श्रध्दाजंलि
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
गरियाबंद जिले के वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी रहे डाॅ रज्जाक मेमन के द्वितीय पूण्यतिथि पर आज शनिवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में सदभावना मंच एंव नगर के वरिष्ठजनों ने डाॅ रज्जाक मेमन को याद करते हुए उन्हे श्रध्दाजंली अर्पित की. इस दौरान सदभावना मंच के अध्यक्ष नोकेलाल ध्रुव ने कहा डाॅ. रज्जाक मेमन एक लोकप्रिय चिकित्सक होने के साथ साथ समाजसेवी थे.
धर्म जाति और सामाजिक भेदभाव से दूर हर वर्ग के लोगो के साथ काफी भाईचारा के साथ रहते थे. लगभग 40 वर्ष अपनी जन्मभूमि को ही कर्मभूमि मानकर वनांचल क्षेत्र में अपनी चिकित्सा सेवा दी और स्वः डाॅ मेमन हमेशा कहा करते थे क्षेत्र की लोगो की सेवा करने में उन्हे आत्मसंतुष्टि होती थी गरीबों के लिए वे सदा समर्पित रहे.
लोगो को ईलाज के लिए कभी आर्थिक कमी महसूस नही होने दी । श्री ध्रुव ने कहा आज सदभावना मंच द्वारा मैनपुर में डाॅ मेमन के द्वितीय पूण्यतिथि पर उन्हे श्रध्दाजंली अर्पित किया गया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, आदिवासी नेता रामकृष्ण ध्रुव , सदभावना मंच के संचालक मनोहर राजपुत, खन्ना रामटेके, कांग्रेस जिला महामंत्री गुलाम मेमन, पुलस्त शर्मा, विरेन्द्र श्रीवास्वत, जगदीश नागेश, बृजलाल सोनवानी, त्रिभुवन पटेल, सुरेश पांण्डेय, सौरभ पटेल, सुनील बाम्बोडे, कैलाश गुप्ता, मोहन कुशवाहा, अज्जु खान आदि लोगो ने श्रध्दाजंली दी है ।