Recent Posts

May 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शहीद भोज सिंह टाडिल्य को याद कर दी गई श्रद्धांजलि

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। शहीद भोज सिह टान्डिल्या का जन्मदिन शहीद स्मारक करचिया मे मनाया गया उनका स्मरण करते हुए भावपुर्ण श्रधांजलि अर्पित किया गया। ग्राम करिया में बुधवार शाम को बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों वह पुलिस के जवानों ने पहुंच कर शाहिद भोज सिंह टान्डिल्य के प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर और पूजा अर्चना कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी बोधन लाल साहु , ए एस आई हेमंत मरकाम अरविंद जाटवाल, कपुरचंद नेताम, कुलदीप ठाकुर, जोहान आडील्या ने अपनी भाव भीनी श्रधांजलि दी इस अवसर पर सरपंच भोजराज मरकाम शहीद के पिता जुगेश्वर् टाडिल्या भाई तरुण टाडिल्या टांडिल्य परिवार देवेंद्र, दुर्गेश, कांग्रेस सेवादल प्रदेश सचिव वेणु व्यंकटेशवर डोंगरे, वरिष्ठ कांग्रेसी धनेश्वर् प्रधान, रविंद्र मरकाम, भीखराम बीसी, जनकराम, लैबानो, पंकज बीसी, बबलू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे,