झीरम में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं को मैनपुर में दी गई श्रद्धांजलि
- जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने मैनपुर में पहुंच झीरम के शहीदों को किया नमन
- रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद
मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज मंगलवार को झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सली हमले में शहीद नेताआें और जवानों को नमन करते हुए उन्हे अपनी विनम्र श्रध्दाजंली अर्पित की गई। ब्लाक कांग्रेस कमेटी मैनपुर द्वारा श्रद्धाजंली सभा का आयोजन कर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेन्द्र कर्मा, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार सहित झीरम घाटी हमले मे शहीद हुए सभी कांग्रेस नेताओं शहीद जवानों को याद करते हुए दो मिनट मौन रखकर श्रद्धाजंली अर्पित की गई।
इस मौके पर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर शहीदों के छायाचित्र पर पुष्पाजंली अर्पित करते हुए कहा झीरम हमले में शहीद हुए कांग्रेस के नेताआें केे योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आगे कहा झीरम के शहीदो को नमन करते हुए अपनी श्रध्दाजंली अर्पित की है। इस दौरान आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव ने शहीदों को श्रध्दाजंली अर्पित करते हुए कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी।झीरम की शहादत को भुल पाना असभंव है। कांग्रेस पार्टी ने इस हमले में अपने कई बडे नेताआें को खो दिये है। आज हम इन शहीद नेताओं के बताए रास्तो पर चलकर कांग्रेस को और अधिक मजबुत करने की जरूरत है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जनक ध्रुव, आदिवासी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, ग्राम पचायत भाठीगढ के सरपंच जिलेन्द्र नेगी, ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, युवा कांग्रेस के नेता निहाल नेताम, सांमत शर्मा व स्थानीय कांग्रेस आदि उपस्थित थे ।