ग्राम हरदीभाठा में पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रृद्धांजलि
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। तहसील मुख्यालय से लगे ग्राम हरदीभाठा में आज मंगलवार को देर शाम पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। एक कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। साथ ही शहीदों के बलिदान को याद किया गया।
इस मौके पर सवितानन्द साहू ने कहा कि आज पूरा देश पुलवामा हमले में शहीदो को नमन कर रहा है। उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। हम भी ऐसे वीर सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते जिन्होंने अपने देश के आन बान और शान के लिए, हमारी रक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
उन्होंने कहा कि हमे वीर जवानों पर गर्व है। हमारे वीर सैनिक सीमा पर अपनी जान की बाजी लगाते हैं, तभी हम देश वासी शांति और सुख से रह पा रहें हैं। अमर शहीदो के इस सर्वोच्च बलिदान को हम कभी भुला नहीं सकते हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रुपेश साहू,बल्लू,कोमल साहू, पुष्पेन्द्र पटेल, नंदकिशोर पटेल, हेमंत पटेल, कौशिक, टिकेश्वर, कीर्ति,चेतन सोनवानी, सागर विश्वकर्मा, सुन्दर लाल,निर्मलकर, वरूण पटेल, टिकेश्वर, ललित, निहाल, आदित्य राज,तीलेश्वर, मुकुंद,गगन, टिकेंद्र, जसवंत,थानेश्वर, सागर, कुबेर सहित बड़ी संख्या में ग्राम हरदीभाठावासी उपस्थित थे।