हाथियों के आतंक से त्रस्त मैनपुर क्षेत्र के ग्रामीण 16 अक्टूबर को वन विभाग कार्यालय का घेराव कर करेंगे उग्र आंदोलन
- सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, एक दिन पूर्व एक व्यक्ति को कुचलकर हाथी ने मार डाला था
- घटना के बाद कई गांवों के लोग दहशत में जी रहे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के लोग इन दिनों हाथियों के आतंक से बेहद परेशान हो गये हैं। मैनपुर तहसील मुख्यालय के नजदीक हाथियों के दल ने डेरा डाल दिया है जिसके कारण किसान ग्रामीण एवं क्षेत्र के लोग काफी भयभीत और दहशत में गुजारा कर रहे हैं। साथियों का दल दबनई, छिन्दौला, लुठापारा, रामपारा, धोबीपारा, सिंहार, चलकीपारा, चिहरापारा, जिड़ार, जाड़ापदर, गिरहोला, देहारगुड़ा, छुईहा, गोपालपुर, कोदोभाठ, साल्हेभाठ, भाठीगढ़, गोबरा, राजापड़ाव, गौरगांव, तौरेंगा क्षेत्र में लगातार विचरण कर रहा है।

अब तक सैकड़ों एकड़ धान और मक्के की फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया है तो वही कल एक ग्रामीण पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। त्यौहार के समय ग्रामीण हाथियों के डर से घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। शाम होते ही घरों के दरवाजे बंद हो जा रहे हैं।कई परिवार बारिश के इन दिनों में छतों के उपर रात गुजारने मजबूर हो रहे हैं। किसानों को फसल क्षति का पर्याप्त मुआवजा भी नहीं मिल रहा है जिसके कारण क्षेत्र के ग्रामीण लगातार हाथियों के आतंक से त्रस्त होकर अब वन विभाग कार्यालय घेराव करने का निर्णय लिया है। पिछले दिनों किसान संघर्ष समिति की बैठक में भी क्षेत्र के किसानों ने किसानों को फसल क्षति प्रदान करने और जानमाल की हानि पर 1 करोड़ रूपये मुआवजा देने की मांग को लेकर आंदोलन करने की रणनीति तैयार की है।
क्षेत्र के लोगों के द्वारा आगामी 16 अक्टूबर गुरूवार को वन विभाग कार्यालय घेराव करने का निर्णय लिया गया है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमति लोकेश्वरी नेताम, जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता संजय नेताम, किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टिकम सिंह कपिल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेंदु यादव, आदिवासी नेता महेन्द्र नेताम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, बलिराम ठाकुर, सुंदर कपिल, प्रेमसाय जगत, छबि दीवान, सोहन नागेश, प्रतापसिंह मरकाम, त्रिनाथ नायक, भागीरथी पटेल, खेलन दीवान, महेन्द्र परस, मुकेश कपिल, पवन दीवान, रोहन मरकाम, दुलेन्द्र नेगी, गज्जु नेगी, तनवीर ठाकुर, पवन जगत, गौकरण नेगी, पारेश्वर नेगी, राकेश ठाकुर, रामभरोसा, लुजेश दीवान व क्षेत्र के लोगो ने बताया हाथियों के आतंक से क्षेत्र की जनता बेहद परेशान हो गई है। लगातार वन विभाग से मांग करने के बावजूद इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसके कारण हाथियों से सुरक्षा उचित मुआवजा की मांग को लेकर 16 अक्टूबर दिन गुरूवार को प्रातः 11 बजे से मैनपुर नगर वन विभाग कार्यालय का घेराव कर उग्र धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जायेगा। रैली निकाली जायेगी और इस संबंध में एक ज्ञापन पूर्व में ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनुपर को सौंपा जा चुका है।
