Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर देवभोग मार्ग में बाजाघाटी मोड पर काजू से भरा ट्रक पलटा, सड़क जाम

शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर देवभोग के बीच 2023 में 69 लोग सड़क हादसे की शिकार हुए 28 लोगों की गई जान

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से महज 12 किलोमीटर दुर नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग मैनपुर, देवभोग में काजू से भरा ट्रक के पलट जाने से काजू के डिब्बे सड़क के चारो तरफ बिखर गये जिसकी जानकारी लगते ही सैकड़ों की भींड लग गई आने वाले राहगीरों ने छक कर काजू खाने का मजा लिया बहरहाल तब तक इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को मिला। तत्काल मौके पर पहुंचकर जाम सड़क को बहल किया गया। दुसरे वाहन में काजू के डिब्बों को भरकर सुरक्षित रवाना किया गया। हांलाकि घटना स्थल पर अभी भी चार पांच क्विंटल काजू चारों तरफ चादर की तरह बिखरे पड़े हुए है यहा घटना 31 दिसम्बर रविवार रात की बताई जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार मैनपुर देवभोग मुख्य मार्ग में बाजाघाटी मोड़ के पास 30 दिसम्बर को मोड़ पर कपास से भरा एक ट्रक पलट गया था और यह ट्रक को वंहा से हटाया भी नही गया था और ओडिसा से काजू भरकर आ रही एक दुसरा ट्रक तेज गति इसी बाजाघाटी मोड पर कपास से भरी पलटी ट्रक के उपर जाकर पलट गई ट्रक के पलट जाने से काजू के डिब्बे चारो तरफ बिखर गये लेकिन रात होने के कारण इसकी जानकारी लोगों को नहीं मिली जब सुबह लोगो को इसके बारे में जानकारी लगी तो भारी भींड लग गई लोगो ने जमकर काजू का आंनद भी लिया और काजू को दुसरे वाहन में सुरक्षित अपने गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

  • क्रेन के माध्यम से हटाई गई पलटी हुई ट्रकों को

नेशनल हाईवे बाजाघाटी में कपास और काजू से भरी ट्रक जो एक ही स्थान पर पलटा था उसे बडे क्रेन के माध्यम से हटाया गया इस दौरान सडक में जाम की स्थिति लग गई वाहन चालक ने बताया कि वह काजू ओडिसा से रायपुर के तरफ ले जा रहे थे और इसमें लगभग 01 करोंड रूपये का काजू भरा था, इस क्षेत्र के ग्रामीणों ने उन्हे काजू सुरक्षित रखने में अच्छा मदद किया।

मैनपुर और देवभोग के बीच 2023 में 69 लोग सड़क हादसे का शिकार हुए जिसमें 28 की मौत हुई

पुलिस अनुविभाग मैनपुर से मिली जानकारी के अनुसार 2023 में मैनपुर से लेकर देवभोग, अमलीपदर, इदागांव, जुंगाड, शोभा थाना अंतर्गत भारी संख्या में सडक दुर्घटनाओं के लोग शिकार हुए है, एसडीओपी पुलिस मैनपुर बाजीलाल सिंह ने बताया कि मैनपुर अनुविभाग के थानाओं में 59 प्रकरण एक्सीडेंट के दर्ज किये गये है जिसमें मैनपुर में 19 देवभोग में 29, अमलीपदर में 09, इदागांव मे 04, जुंगाड में 02, शोभा में 06 और 59 लोग घायल हुए है जिसमें 28 लोगो की मौत सडक दुर्घटनाओं से हुई है श्री बाजीलाल सिंह ने बताया कि अधिकांश सड़क दुर्घटना के पीछे शराब सेवन मुख्य कारण रहा है।