Recent Posts

December 16, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सर्व आदिवासी समाज युवती प्रभाग कांदाडोंगर परिक्षेत्र के अध्यक्ष तुलेश्वरी नेताम को चुना गया 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • सर्व आदिवासी समाज के युवतियों को संगठित कर शिक्षा, रोजगार एवं नेतृत्व क्षमता के साथ संस्कृति परम्पराओं के संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए युवती प्रभाग का गठन किया गया 

गरियाबंद । मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम कांदाडोंगर में आज सर्व आदिवासी समाज युवती प्रभाग कांदाडोंगर राज की बैठक आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता जय पाथर ने किया। युवा प्रभाग के अध्यक्ष भोले मांझी, संरक्षक पुलस्त नेताम, महासचिव लोकेश मरकाम की उपस्थिति में युवती युवा प्रभाग का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष तुलेश्वरी नेताम संरक्षक परमिला मांझी, उपाध्यक्ष हेमकुमारी नेताम, मनीषा सोम, सचिव हुमेश्वरी नेताम को मनोनित किया गया एवं अन्य पदाधिकारियों का जल्द चयन किया जायेगा।

सर्व आदिवासी समाज युवती प्रभाग गठन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज के युवतियों को संगठित कर शिक्षा, रोजगार, नेतृत्व क्षमता और संस्कृति परंपरा के संरक्षण के दिशाओं में कार्य करना है समाज के विकास और उत्थान में युवक युवतियों की भूमिका पर चर्चा किया गया। समाज की युवा जिस दिन समाज के कार्यो में आगे आयेंग।  निश्चित रूप से वह समाज विकास की मुख्य धारा से जुड़ेगें इस मौके पर प्रमुख रूप से लोकेश पाथर, कमलेश मांझी, हेमकुमारी, भोजमनी सोरी, नयन सोम,संगीता ध्रुवा, खिलेश्वरी मरकाम,छाया मरकाम,परमिला सोरी, डोलेश्वर ध्रुव, खिलेश्वर कपिल, योगेश मरकाम, धनेश्वर मरकाम, नेहरू मांझी किशन मरकाम एवं बड़ी संख्या में समाज के युवक युवती उपस्थित थे।