मैनपुर क्षेत्रों में देवउठनी पर गन्ने का मंडप सजा कर तुलसी विवाह
1 min read- शेख हसन खान, गरियाबंद
- देवउठनी एकादशी पर्व घर -घर पूजा अर्चना छोटी दीवाली को लेकर भारी उत्साह
मैनपुर । देवउठनी एकादशी पर्व तुलसी पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई लोगो ने अपने घरो में गन्ने का मंडप बनाकर भगवान सालिकराम के साथ तुलसी जी का विवाह किया गया और वहीं पूजा अर्चना के पश्चात् माता तुलसी को कई प्रकार के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। इसी के साथ ही आज से मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह प्रारंभ हो जायेगे, देव उठनी पर्व मे क्षेत्र में लोगों ने अपने अपने कुल देवता व देवी की पूजा अर्चना करते हुए चावल आटे से बने दिपक जलाकर सुख शांति समृध्दि की कामना की।
वहीं छोटी दिवाली के अवसर पर घरोघर दूधफरा, छत्तीसगढी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा, बडा, सहित छत्तीसगढ़ी पकवानो की धूम देखने को मिली शाम से देर रात तक चारो तरफ पटाखे की आवाज सुनाई देती रही रंगबिरंजी आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमगाने लगा।
देवउठनी का पर्व मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र में आस्था एवं उल्लास के साथ मनाया गया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो में छोटी दीवाली के रूप में मनाया जाने वाला यह पर्व को लेकर भारी उत्साह देखा गया घर के सामने आकर्षक रंगोली सजाई गई वही यादव बंधुओं द्वारा मवेशियों को सोहई बांधी गई और दोहा लगाई गई यादव समाज द्वारा मैनपुर नगर में विशेष पूजा अर्चना किया गया।