मैनपुर क्षेत्र में देवउठनी एकादशी पर्व पर धूमधाम से किया गया तुलसी विवाह
1 min readमैनपुर:- आज बुधवार को देवउठनी एकादशी पर्व तुलसी पूजा धूमधाम के साथ मनाई गई। लोगो ने अपने घरो में गन्ने का मंडप बनाकर भगवान सालिकराम के साथ तुलसी जी का विवाह किया गया और वहीं पूजा अर्चना के पश्चात् माता तुलसी को कई प्रकार के भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया इसी के साथ ही आज से मांगलिक कार्य जैसे शादी विवाह प्रारंभ हो जायेगे।
देव उठनी पर्व मे क्षेत्र मे लोगो ने अपने अपने कुल देवता व देवी की पूजा अर्चना करते हुए चावल आटे से बने दिपक जलाकर सुख शांति समृध्दि की कामना की वहीं छोटी दिवाली के अवसर पर घरोघर दूधफरा, छत्तीसगढी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, अरसा, बडा, सहित छत्तीसगढ़ी पकवानो की धूम देखने को मिली शाम से देर रात तक चारो तरफ पटाखे की आवाज सुनाई देती रही रंगबिरंजी आतिशबाजी से पूरा आसमान जगमगाने लगा।