Recent Posts

January 26, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तुलसीदास मरकाम द्वारा औचक निरीक्षण कर व्यवस्था दुरूस्त करने का दिया निर्देश

  • *आश्रम छात्रावासों एंव उपस्वास्थ्य केन्द्रों का एसडीएम म शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम के नेतृत्व में अफसरों की टीम ने 21 छात्रावास आश्रम एवं दर्जनभर से ज्यादा उपस्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

गरियाबंद । मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम इन दिनों लगातार विकासखण्ड के आश्रम छात्रावासों एंव उपस्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं साथ ही जहां भी अव्यवस्था दिखाई दे रहा है। तत्काल व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया जा रहा है गरियाबंद जिला के कलेक्टर दीपक अग्रवाल के निर्देश पर लगातार एसडीएम मैनपुर द्वारा निरीक्षण कार्य किया जा रहा है। मैनपुर एसडीएम डॉ तुलसीदास मरकाम ने आदिवासी बालम आश्रम मैनपुर, छिन्दौला, कुल्हाडीघाट, बडेगोबरा, शोभा, तौरेंगा, कालीमाटी, नगबेल, बुरजाबहाल, झरियाबाहरा, साहेबिनकछार, ध्रुर्वागुडी, अनूसुचित जाति बालक आश्रम ध्रर्वागुडी, अमलीपदर, उरमाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आश्रम छात्रावासों में बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया साथ ही बच्चों को भोजन की गुणवत्ता में कोई भी प्रकार की समझौता नही करने का निर्देश दिया है। और ताजा हरी सब्जी व गर्म भोजन देने को कहा है। लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की बात कही इस दौरान कई आश्रम छात्रावासों में चादर, बेड, तकिया साफ सफाई नही होने पर जमकर नाराजगी जताई और फटकार लगाते हुए हर सप्ताह साफ सफाई करने का निर्देश दिया है।

आश्रम छात्रावासों के बच्चों के उपयोग के लिए निर्माण किये गये शौचालय में साफ सफाई का निरीक्षण किया, साथ ही आश्रम परिसर में विशेष सफाई प्रकाश व्यवस्था ठीक ठाक करने का निर्देश दिया गया है। बच्चों को मच्छरदानी उपयोग करने को कहा है साथ ही बच्चों से कई रोचक सवाल भी पुछे सही जवाब देने पर बच्चों के उत्साहवर्धन करते हुए उन्हे पुरस्कार देते हुए मनोबल बढ़ाया।

  • उपस्वास्थ्य केन्द्रों मं मौसमी बीमारी को देखते हुए पर्याप्त दवा रखने का निर्देश दिया एसडीएम ने

मैनपुर। एसडीएम द्वारा विकासखण्ड क्षेत्र के एक दर्जन से ज्यादा उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया इस दौरान छिन्दौला में उपस्वास्थ्य केन्द्र बंद मिला, तो कई उपस्वास्थ्य केन्द्र में साफ सफाई नहीं होने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई साथ ही सख्त निर्देश दिया है। इन दिनों मौसमी बीमारी सर्दी, खांसी, बुखार, मलेरिया के साथ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ रही है इसलिए सभी उपस्वास्थ्य केन्द्रो को प्रतिदिन खोला जाये और कर्मचारी हमेशा तैनात रहे, पर्याप्त मात्रा में दवा रखे साथ ही कोई भी गंभीर स्थिति निर्मित होने पर तत्काल इसकी सूचना दिया जाये, कई उपस्वास्थ्य केन्द्रों में अव्यवस्था को देखकर एसडीएम ने नाराजगी जताई है, साथ ही नोटिस भी जारी किया गया है इस दौरान मैनपुर तहसीलदार गेंदलाल साहू, नायब तहसीलदार तारेन्द्र सिंह ठाकुर, अमलीपदर तहसीलदार रमकांत कंवर, बी.आर.सी.सी मैनपुर शिवकुमार नागे, द्वारा भी एसडीएम के नेतृत्व में कई आश्रम छात्रावास एंव उवस्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।