Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दबंगों ने मां बेटी का सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया

1 min read
Turned the head towards the village

पटना/हाजीपुर। अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर सात लोगों के खिलाफ भगवानपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Turned the head towards the village

बिहार के वैशाली जिले के भगवानपुर थाना अंतर्गत बिहारी टोला गांव में बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात दबंगों ने दुष्कर्म की कोशिश का विरोध करने पर एक मां और उसकी बेटी पर झूठा आरोप लगाकर उनसे मारपीट की और उनका सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया।  पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती करनी चाही। विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की और गांव के लोगों को इकठ्ठा कर तथा एक नाई बुलाकर उसका और उसकी मां का सिर मुडवाकर दोनों को गांव में घुमाया ।आरोपियों ने मां और बेटी पर गलत काम में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट की और सिर उनका मुडवाकर उन्हें गांव में घुमाया।   पीड़िता के बयान पर पुलिस ने बिहारी टोला पंचायत के वार्ड सदस्य खुर्शीद आलम और उनका सिर मूडने वाले नाई दशरथ ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *